live
S M L

पाकिस्तान: पार्टी के चुनाव जीतने पर शहबाज शरीफ बनेंगे नए पीएम

नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित कर दिया था

Updated On: Nov 01, 2017 04:31 PM IST

Bhasha

0
पाकिस्तान: पार्टी के चुनाव जीतने पर शहबाज शरीफ बनेंगे नए पीएम

पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के आलाकमान ने फैसला किया कि पार्टी के अगला आम चुनाव जीतने पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा.

शहबाज नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और इस समय देश के सबसे बड़े प्रांत (आबादी के लिहाज से) पंजाब के मुख्यमंत्री हैं.

पीएमएल-एन ने सोमवार को लंदन में हुई एक बैठक में फैसला किया कि अगर नवाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य बने रहते हैं तो 2018 के चुनाव में पार्टी 66 साल के शहबाज को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी.

नवाज शरीफ ने बैठक की अध्यक्षता की और उसमें प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, शहबाज और संघीय मंत्री इशाक डार, ख्वाजा आसिफ और अहसन इकबाल मौजूद थे.

नवाज़ शरीफ हो चुके हैं अयोग्य घोषित

नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित कर दिया था.

पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने डॉन से कहा कि शहबाज को पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया कि ऐसा संभव है कि करीब नौ महीने बाद तय चुनाव से शरीफ की पद संभालने की अयोग्यता के आदेश पर असर ना पड़े.

यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब देश के एक उर्दू अखबार में किए एक राष्ट्रीय सर्वे में 60 प्रतिशत लोगों ने शहबाज को प्रधानमंत्री पद के लिए शीर्ष पसंद बताया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi