पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करीब 10 दिन पहले ही सऊदी अरब की यात्रा से वापस आए हैं. प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद इमरान की यह पहली विदेश यात्रा थी.
छह दिन की यात्रा के दौरान पांच समझौतों की संभावना:
पाकिस्तान के जियो न्यूज की खबर के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल की छह दिवसीय यात्रा के दौरान पांच समझौते किए जा सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान भी कुछ दिन बाद पाकिस्तान आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों पक्षों के बीच ग्वादर बंदरगाह पर तेल रिफाइनरी की स्थापना की संभावना पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों में उधार पर पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति का करार भी हो सकता है. पाकिस्तान बलूचिस्तान क्षेत्र में सोने और तांबे के खनन में निवेश का प्रस्ताव भी रख सकता है. इसके अलावा दोनों देश दो तरल प्राकृतिक गैस आधारित बिजली घरों के निजीकरण एवं पाकिस्तान को फास्फेट वाले उर्वरक की आपूर्ति जैसे मसलों पर समझौते कर सकते हैं. सऊदी दल ग्वादार बंदरगाह का भी दौरा कर सकता है.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें
सऊदी अरब का एक उच्च अधिकार प्राप्त प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान पहुंचा और उम्मीद है कि बातचीत में दोनों देश उधार पर पेट्रोलियम के खरीद फरोख्त की सहमति के ज्ञापन सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.