live
S M L

सहारा मरुस्थल में करीब 40 साल बाद जमी बर्फ

फोटोग्राफर करीम बौचेताता ने बर्फ से ढंके बालू की तस्वीर अल्जीरिया के ऐन सेफरा शहर में ली.

Updated On: Dec 21, 2016 07:29 PM IST

FP Staff

0
सहारा मरुस्थल में करीब 40 साल बाद जमी बर्फ

एक दिग्गज फोटोग्राफर ने दुनिया के सबसे बड़े और गर्म मरुस्थल सहारा में बालू पर जमी बर्फ की तस्वीरें खिंची है.

इससे पहले सहारा मरुस्थल में बर्फ करीब 40 साल पहले देखी गई थी. फोटोग्राफर करीम बौचेताता ने बर्फ से ढंके बालू की तस्वीर 19 दिसंबर को अल्जीरिया के ऐन सेफरा शहर में ली.

सहारा मरुस्थल करीब 36 लाख वर्गमील में उत्तरी अफ्रीका के कई देशों में फैला है. करीम ने कहा कि, 'सभी इस मरुस्थल में बर्फ देखकर अचंभे में हैं. यह बहुत ही दुर्लभ है.'

'बर्फ को बालू पर जमा हुआ देखना बेहतरीन था. इससे बहुत ही अच्छी तस्वीरें बन रहीं थी. बर्फ करीब पूरे दिन जमा रहा और बाद में पिघल गया.'

लाइवसाइंस ने कहा, 'इससे पहले सहारा मरुस्थल के निचले इलाकों में 18 फरवरी, 1979 में बर्फबारी देखी गई थी.'

 उल्लेखनीय है कि सहारा मरुस्थल के कई इलाकों में गर्मियों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi