हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने देश आने का न्योता दिया है. शुक्रवार को उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वो अमेरिका जाने के लिए भी तैयार हैं.
अमेरिका ने क्रेमलिन प्रमुख के साथ होने वाली नई शिखर वार्ता को अगले साल के लिए टाल दिया था जिसके बाद पुतिन ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वह इस बात से जरा भी प्रभावित नहीं हुए हैं.
इसी महीने हुई हेलसिंकी शिखर वार्ता के बाद ट्रंप के साथ हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई बातों ने अमेरिका में राजनीतिक संकट पैदा कर दिया था.
पुतिन ने कहा कि दोनों नेता इस साल के अंत में अर्जेंटीना में होने वाली शिखर वार्ता से अलग और संभवत: अन्य स्थानों पर मुलाकात करेंगे.
जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स समूह के नेताओं की शिखर वार्ता के बाद शुक्रवार को पुतिन ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं अमेरिका जाने के लिए तैयार हूं.' उन्होंने कहा कि वो ट्रंप को रूस आने के लिए भी आमंत्रित कर चुके हैं.