मॉस्को से उड़ान भरने के बाद एक विमान लापता हो गया है. मॉस्को के दोमोदेदोवो एयरपोर्ट से सारातोव एयरलाइंस के विमान एंतोनोव एएन-148 ने 65 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर के साथ उड़ान भरी. उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही राडार से विमान लापता हो गया था.
सूत्रों के मुताबिक, 'माना जा रहा है कि विमान मॉस्को के एग्रुनोवो गांव के बाहरी इलाके विमान क्रैश हो गई. इसमें सभी 71 लोगों की मौत हो गई.' यह विमान रूस-कजाकिस्तान सीमा के पास ओर्स्क जा रहा था. उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में किसी भी शख्स के बचने की उम्मीद नहीं है.
कैसे हुआ हादसा?
रूस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री इस हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. मुमकिन है कि यह हादसा खराब मौसम या पायलट की गलती की वजह से हुआ हो. रूसी टीवी चैनल रूसिया-24 ने बर्फ में प्लेन का मलबा गिरता दिखाया है. पिछले कुछ दिनों से रूस में बहुत स्नोफॉल हो रहा है. स्नोफॉल की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है.
कितना पुराना था प्लेन?
सारातोव ने एक साल पहले किसी रूसी एयरलाइन कंपनी से यह प्लेन खरीदा था. कुल मिलाकर यह प्लेन 7 साल पुराना है. रूसी मीडिया के मुताबिक, हादसे के बाद मौके पर इमरजेंसी सर्विस नहीं पहुंच पाई. सड़क के रास्ते से रेस्क्यू टीम साइट पर पहुंच पाई थी. इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि मौके पर राहत बचाव दल के 150 कर्मचारी मौजूद हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.