व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को चौथी बार रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उनका सोमवार से छह साल का चौथा कार्यकाल शुरू हो गया. पुतिन अबतक लगभग बीस साल का लंबा कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.
Russia's Vladimir Putin sworn in to become President for another six years after winning an election in March with no meaningful opposition https://t.co/U4dvKQdI1T pic.twitter.com/OlyhnZPkAU
— CNN (@CNN) May 7, 2018
रूस के संविधान की शपथ लेकर पुतिन ने कहा, ‘रूस, उसके वर्तमान और भविष्य के लिए हर संभव काम करना मैं अपना फर्ज और अपने जीवन का लक्ष्य मानता हूं.’ पुतिन 1999 से ही सत्ता में हैं. मार्च में हुए आम चुनाव में उन्हें 76.7 प्रतिशत वोट मिले थे. पुतिन ने रूस के लोगों को उनके समर्थन और प्रेम के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी धरती के गौरव को फिर से जिंदा किया है.’ बकौल पुतिन, ‘राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते मैं रूस की ताकत और समृद्धि को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करूंगा.’
"I swear to respect and protect the rights and freedoms of people and citizens": Vladimir Putin takes oath of office for his fourth term as Russia's president. https://t.co/qCIEba2asn pic.twitter.com/X7sEpZd571
— ABC News (@ABC) May 7, 2018
रूस के राष्ट्रपति के रूप में पुतिन का चौथा कार्यकाल पश्चिम के साथ बेहद तनावपूर्ण संबंध और विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई के बीच शुरू हुआ है. महज दो दिन पहले ही विपक्ष के नेता एलेक्सी नावाल्नी सहित करीब 1,600 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. ये लोग देश भर में पुतिन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
रूस के राष्ट्रपति ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 2014 में क्रीमिया को यूक्रेन से अलग कर दिया और सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के पक्ष से सैन्य अभियान शुरू किया. पुतिन ने अपने नए कार्यकाल के दौरान रूस में लोगों का जीवन स्तर सुधारने का वादा किया है. हालांकि, पुतिन ने अपने उत्तराधिकारी के बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं. जबकि यह साफ है कि अपना चौथा कार्यकाल पूरा होने के बाद संवैधानिक बाध्यताओं के कारण पुतिन 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ सकते.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.