live
S M L

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता करना चाहता है रूस

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बात की है.

Updated On: Mar 02, 2019 12:13 PM IST

Bhasha

0
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता करना चाहता है रूस

रूस ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान को मौजूदा गतिरोध खत्म के लिए मध्यस्थता करने और बातचीत के लिए जगह मुहैया कराने की पेशकश की. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बात की और दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद क्षेत्र के हालात पर चर्चा की.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, 'रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने और बातचीत के लिये जगह मुहैया कराने की पेशकश की बात दोहराई.'

कुरैशी ने क्षेत्र में तनाव को कम करने में रूस की संतुलित और रचनात्मक भूमिका की सराहना की. उन्होंने रूस के प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि उन्होंने दिन में संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मॉस्को की रचनात्मक भूमिका को स्वीकार किया था, जिसे अच्छा समर्थन मिला था.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के मुताबिक, दोनों विदेश मंत्रियों ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमति जताई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi