अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध अब पहले जैसे नहीं रहे. पिछले कुछ वर्षों के दौरान इसमें गिरावट आई है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों को साझा हितों के मद्देनजर संबंध बहाल करने की जरूरत है.
टिलरसन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों के साथ संवाद के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंध प्रभावित हुए हैं. उन्होंने हालांकि इसपर कुछ भी विस्तार से नहीं कहा.
विदेश मंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान अब भी अमेरिका का एक महत्वपूर्ण साझेदार है. पिछले दशक के दौरान दोनों देशों के संबंधों में गिरावट आई है और हमने एक साझा हित के लिए इसे सुधारने का प्रयास किया है’. उन्होंने कहा कि ‘इसलिए हम उनकी खुद की स्थिरता और उनके भविष्य के अलावा उनकी ही जमीन पर पनप रहे आतंकवादी संगठनों को लेकर उन पर ही मौजूद खतरे के संबंध में पाकिस्तान के साथ खुली बातचीत कर रहे हैं.’
Rex Tillerson warns that #Pakistan's political leadership would lose control over country if it does not begin process of changing its relationship with #terror groups. pic.twitter.com/b4oXyadfJ5
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 13, 2017
शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि दोनों देशों को इस बारे में रास्ते तलाशने होंगे कि पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए वो कैसे साथ काम कर सकते हैं.
टिलरसन ने कहा कि क्षेत्र में काम करने के लिए हमें बेहतरीन दल मिला है. अभी बहुत सारा काम किया जाना है.
पूर्व में टिलरसन ने ट्रंप प्रशासन के पहले साल में घोषित विदेश नीति के मुख्य बिंदुओं में से एक, नई दक्षिण एशिया नीति का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कह कर बहुत ही साहसी फैसला किया कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपनी सैनिक मौजूदगी को दर्शाएगा. साथ ही आतंकवाद और तालिबान के खिलाफ लड़ता रहेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.