अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि अमेरिका परमाणु निशस्त्रीकरण (न्यूक्लियर डिसआर्मामेंट) मुद्दे पर बिना पूर्व शर्त के नॉर्थ कोरिया के साथ वार्ता शुरू करने को तैयार है.
अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को यह पेशकश ऐसे समय की है जब उसपर पहले से कई प्रतिबंध लगे हुए हैं. नॉर्थ कोरिया ने दो हफ्ते पहले ही अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है.
इस पेशकश से ऐसा लग रहा है कि नॉर्थ कोरिया को लेकर टिलरसन के पहले वाले रुख में अंतर आया है. क्योंकि टिलरसन ने एक बार कहा था कि अमेरिका नॉर्थ कोरिया के साथ कोई मोल-तोल नहीं करेगा और वार्ता तभी संभव है जब किम जोंग उन सरकार परमाणु निशस्त्रीकरण के लिए तैयार हो.
टिलरसन ने कहा, 'हमने इसे कूटनीतिक तौर पर कहा है कि अगर नॉर्थ कोरिया बातचीत को तैयार होता है तो हम कभी भी बातचीत को तैयार हैं. हम पहली वार्ता बिना किसी पूर्व शर्त के करने को तैयार हैं'. टिलरसन अटलांटिक काउंसिल कोरिया फाउंडेशन फोरम की ओर से आयोजित 'मीटिंग द फॉरेन पॉलिसी चैलेंजेज ऑफ 2017 एंड बियॉन्ड' कार्यक्रम में बोल रहे थे.
अमेरिका के विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अपने देश को दुनिया की सबसे मजबूत परमाणु शक्ति बनाने का प्रण लिया है.
हालांकि व्हाइट हाउस ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में यह कहा है कि नॉर्थ कोरिया को लेकर राष्ट्रपति के विचार में कोई बदलाव नहीं आया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.