live
S M L

रक्का इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त: अमेरिका समर्थित बल

रक्का पर कब्जे के लिए चार महीने से ज्यादा समय तक चली इस लड़ाई में कम से कम 3250 लोग मारे गए

Updated On: Oct 17, 2017 10:30 PM IST

Bhasha

0
रक्का इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त: अमेरिका समर्थित बल

अमेरिका समर्थित एक बल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने चार महीने से ज्यादा समय तक संघर्ष के बाद इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले रक्का इलाके पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है.

छह जून को आईएस के कब्जे के बाद से इस उत्तरी शहर पर नियंत्रण पाने के लिए संघर्ष कर रहे कुर्दिश-अरब सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने शहर में रह गए कुछ सौ आईएस लड़ाकों को खदेड़ दिया.

रक्का पर कब्जे के लिए चार महीने से ज्यादा समय तक चली इस लड़ाई में कम से कम 3250 लोग मारे गए. इनमें से एक तिहाई से अधिक आम लोग हैं.

रक्का में अभियान समाप्त

सीरियन ऑब्सर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि जून की शुरूआत में अभियान शुरू होने के बाद से कम से कम 1130 नागरिक मारे जा चुके हैं. एसडीएफ के प्रवक्ता तलाल सेलो ने एएफपी को बताया, ‘रक्का में सबकुछ खत्म हो गया है. हमारे सैनिकों ने रक्का पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है.’

उन्होंने कहा, ‘रक्का में सैन्य अभियान समाप्त हो गया है, लेकिन वहां संभावित किसी भी स्लीपर सेल का पता लगाने और बारूदी सुरंगों को हटाने के लिए अभियान चल रहा है.’ सेलो ने कहा कि शहर की आजादी की घोषणा जल्द आधिकारिक बयान जारी करके की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi