विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन अंसाजे के खिलाफ सात साल पुराने रेप के मामले की जांच बंद कर दी गई है. स्वीडन के कानून अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हालांकि अंसाजे पर से गिरफ्तारी की तलवार अभी हटी नहीं है. यदि वह लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से बाहर जाते हैं तो ब्रिटेन की पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
स्वीडन अधिकारियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'पब्लिक प्रॉसीक्यूशन की निदेशक मारियन नी ने आज जूलियन अंसाजे के खिलाफ रेप के मामले जांच को बंद करने का फैसला लिया है.' नी ने स्टॉकहोम में पत्रकारों को बताया कि उन्हें असांजे के प्रत्यर्पण की कोई संभावना नहीं दिखती.
उन्होंने कहा, 'उसने स्वीडन और ब्रिटेन के कानूनी अधिकारियों से बचने के सभी तरीके अपनाने की कोशिश की. मेरा मानना है कि निकट भविष्य में उनको ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.'Swedish prosecutor drops rape probe against WikiLeaks founder Julian Assange: AFP (File Pic) pic.twitter.com/JYGkPwIc09
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
45 साल के जूलियन असांजे साल 2012 से लंदन में इक्वाडोर दूतावास में बंद हैं. उन्होंने रेप मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए शरण ली थी. हालांकि असांजे ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों से इनकार किया है.
अंसाजे ने डर जाहिर किया था कि स्वीडन उन्हें विकीलीक्स के मामले में अमेरिका को सौंप देगा. विकीलीक्स ने अमेरिका से जुड़े कई गोपनीय कूटनीतिक और सैन्य दस्तावेज सार्वजनिक किए थे.
(साभार: न्यूज 18 हिंदी)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.