बांग्लादेश की राजधानी ढाका शुक्रवार को देश के बाकी हिस्सों से काफी हद तक कटी रही क्योंकि विरोध प्रदर्शन की वजह से स्थानीय और लंबी दूरी की बसें सड़कों पर नहीं उतरीं. इससे पहले पांच दिन तक युवाओं ने सुरक्षित सड़कों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कॉलेज के दो छात्रों के दो बसों के बीच फंसकर मारे जाने के बाद रविवार को शुरू हुए थे. इस प्रदर्शन से 70 लाख की आबादी वाले ढाका शहर में जनजीवन वस्तुत: ठहर गया क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कें बाधित कर दी थीं.
खबरों के अनुसार छात्रों ने हजारों निजी वाहन भी रोक दिए जिसमें शीर्ष अधिकारियों और न्यायाधीशों के वाहन शामिल थे. छात्रों ने इन वाहनों को रोककर यह दिखाने की मांग की कि वाहन पंजीकृत हैं और उनके चालकों के पास लाइसेंस हैं. एक मंत्री को अपना वाहन सड़क पर छोड़ना पड़ा जब प्रदर्शनकारियों ने पाया कि उनके कागजात ठीक नहीं थे.
शुक्रवार को ढाका में मुख्य प्रेस क्लब के सामने सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर परिवहन सुधार का आह्वान किया. समूह में शामिल सलीना ने कहा, ‘हमें परिवर्तन लाना चाहिए.’
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी