live
S M L

'दक्षिण कोरिया के भ्रष्टाचारी पूर्व राष्ट्रपति को मिले 30 साल की जेल' अभियोजक

भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बाद 66 साल की पार्क को राष्ट्रपति के पद से हटाया गया था

Updated On: Feb 27, 2018 05:32 PM IST

Bhasha

0
'दक्षिण कोरिया के भ्रष्टाचारी पूर्व राष्ट्रपति को मिले 30 साल की जेल' अभियोजक

दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के लिए 30 साल जेल की सजा की मांग की है. उनको भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बाद हटाया गया था. पिछले साल मार्च महीने में 66 साल की पार्क को हटाया गया था, और वह पिछले करीब एक साल से जेल में बंद हैं.

अभियोजकों ने एक बयान में कहा, ‘हम अदालत से कहेंगे कि आरोपी को 30 साल की जेल की सजा सुनाई जाए और 11 करोड़ डॉलर का जुर्माना भी लगाया जाए.’ उन्होंने कहा कि पार्क ने अपनी भरोसेमंद साथी और पुरानी दोस्त चोई सून सिल के साथ मिलकर तीन कंपनियों से 5.2 करोड़ डॉलर की घूस ली और इसके बदले में नीतिगत सहायता की.

पार्क पर यह भी आरोप है कि उन्होने लाभ पहुंचाने की एवज में कुल 18 कंपनियों से 77.4 अरब वोन का ‘चंदा’ लिया था. इन अपराधों चलते अभियोजकों ने पूर्व राष्ट्रपति के लिए 30 साल की जेल की सजा मांगी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi