दक्षिणी फिलीपींस की जेल पर बुधवार सुबह बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद 158 कैदी जेल से फरार हो गए.
इस दौरान जेल के एक सुरक्षाकर्मी की जान चली गई. जेल अधिकारी पीटर बोंगट ने बताया कि बंदूकधारियों ने तड़के स्थानीय समयानुसार 4 बजे (भारतीय समयानुसार रात के 2 बजे) उत्तरी कोटाबाटो प्रांत की जेल पर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि इस जेल में 1,511 कैदी बंद हैं. जिनमें कई खूंखार अपराधी भी हैं. ये विद्रोही समूह बांग्समोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर से जुड़े हैं. यह समूह अपनी गतिविधियां फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप से संचालित करता है. इस हमले में एक शख्स घायल भी हुआ है.
फिलीपींस दशकों से अलगाववादियों के कहर से जूझ रहा है. यहां मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) और अबू सयाफ जैसे संगठन हमला करते रहते हैं और फिरौती के लिए पर्यटकों का अपहण करते हैं. हालांकि जेल हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने भी नहीं ली है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलवार काले कपड़ों में थे और उनके पास हथियार थे. वे कुछ कैदियों को रिहा कराने के इरादे से आए थे. बोंगट ने कहा कि कैदियों को दोबारा पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.