live
S M L

फिलीपींस में हुआ जेलब्रेक 158 कैदी फरार, 1 की मौत

दक्षिणी फिलीपींस की जेल पर बुधवार सुबह बंदूकधारियों ने हमला कर दिया.

Updated On: Jan 04, 2017 11:01 PM IST

IANS

0
फिलीपींस में हुआ जेलब्रेक 158 कैदी फरार, 1 की मौत

दक्षिणी फिलीपींस की जेल पर बुधवार सुबह बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद 158 कैदी जेल से फरार हो गए.

इस दौरान जेल के एक सुरक्षाकर्मी की जान चली गई. जेल अधिकारी पीटर बोंगट ने बताया कि बंदूकधारियों ने तड़के स्थानीय समयानुसार 4 बजे (भारतीय समयानुसार रात के 2 बजे) उत्तरी कोटाबाटो प्रांत की जेल पर हमला कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस जेल में 1,511 कैदी बंद हैं. जिनमें कई खूंखार अपराधी भी हैं. ये विद्रोही समूह बांग्समोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर से जुड़े हैं. यह समूह अपनी गतिविधियां फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप से संचालित करता है. इस हमले में एक शख्स घायल भी हुआ है.

फिलीपींस दशकों से अलगाववादियों के कहर से जूझ रहा है. यहां मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) और अबू सयाफ जैसे संगठन हमला करते रहते हैं और फिरौती के लिए पर्यटकों का अपहण करते हैं. हालांकि जेल हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने भी नहीं ली है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलवार काले कपड़ों में थे और उनके पास हथियार थे. वे कुछ कैदियों को रिहा कराने के इरादे से आए थे. बोंगट ने कहा कि कैदियों को दोबारा पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi