live
S M L

समय से पहले चुनाव की घोषणा कर सकते हैं इज़राइल के पीएम नेतन्याहू

देश के राजनीतिक हालात के बीच इस बात के संकेत हैं कि प्रधानमंत्री अगले हफ्ते चुनाव की घोषणा कर सकते हैं

Updated On: Oct 11, 2018 04:02 PM IST

FP Staff

0
समय से पहले चुनाव की घोषणा कर सकते हैं इज़राइल के पीएम नेतन्याहू

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके शीर्ष मंत्री विवादों में घिरे हैं, भ्रष्टाचार को लेकर अभियोग का भी खतरा सामने है जिसे देखते हुए अटकलें तेज हैं कि प्रधानमंत्री समय पूर्व चुनाव की घोषणा कर सकते हैं.

देश के राजनीतिक हालात के बीच इस बात के संकेत हैं कि प्रधानमंत्री अगले हफ्ते चुनाव की घोषणा कर सकते हैं.

माना जा रहा है कि चुनाव में नेतन्याहू की जीत होगी और इसी के साथ ही उनका नाम इज़राइल में, सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले नेता के तौर पर दर्ज हो जाएगा.

हालांकि अभी तक नेतन्याहू की किसी भी प्रकार को कोई घोषणा नहीं की है. आगे देखते हुए प्रधानमंत्री कोई भी फैसला लेंगे. पोल की मानें तो नेतन्याहू की दोबारा जीत होगी. अगर ऐसा होता है तो वह इतिहास में सबसे ज्यादा सेवा देने वाले नेता होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi