नेदरलैंड्स यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनोखा तोहफा मिला है. नेदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने उन्हें एक साइकिल गिफ्ट की है. मोदी ने ट्वीट कर अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है. तस्वीर में मोदी साइकिल की सवारी करते दिख रहे हैं और उनके बगल में खड़े रूटे खिलखिला रहे हैं.
Minister President of Netherlands Mark Rutte gifted a bicycle to PM Modi pic.twitter.com/Ff8XFgOCOG
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017
मोदी ने इस भेंट के लिए मार्क रूटे को शुक्रिया कहा है.
Thank you @MinPres @markrutte for the bicycle. pic.twitter.com/tTVPfGNC9k
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2017
एक दिन के दौरे पर नेदरलैंड्स पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी और डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे के बीच राजधानी हेग में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और तीन अहम समझौतों पर दस्तखत हुए. बैठक के बाद साझा बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने नेदरलैंड्स को भारत के विकास और आवश्यकताओं का कुदरती साझेदार बताया.
Interacted with Dutch CEOs. Invited them to invest in India and spoke about reform initiatives of Government of India over the last 3 years. pic.twitter.com/AzVXfQOsmh
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2017
पीएम मोदी ने नेदरलैंड्स में बसे भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. यूरोप में ब्रिटेन के बाद नेदरलैंड्स में भारतीय मूल के लोगों की सबसे बड़ी आबादी है. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जल्दी ही नेदरलैंड्स के पासपोर्ट धारकों को पांच साल का बिजनेस और टूरिस्ट वीजा देने पर फैसला करेगा.
Unforgettable community reception at The Hague. It was a delight to be among the diaspora. Sharing my speech. https://t.co/dTLiFjRGRp pic.twitter.com/M0YF3UI1JA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2017
‘मोदी, मोदी’ के नारे के बीच प्रधानमंत्री ने लगभ 3 हजार लोगों की सभा को संबोधित करते हुए बैंकिंग, उर्जा, डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में अपनी सरकार द्वारा की गई पहल का जिक्र किया. अपने घंटे भर के भाषण में उन्होंने अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में की गई प्रगति के बारे में भी बात की. संबोधन के पूरे समय भीड़ ‘हर हर मोदी-घर घर मोदी’ के नारे लगा रही थी.
After a series of programmes in three nations- Portugal, USA and the Netherlands, PM @narendramodi emplanes for Delhi. pic.twitter.com/03VvQefFMz
— PMO India (@PMOIndia) June 27, 2017
तीन देशों के अपने सफल दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.