प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंच गए हैं. वो यहां 13वीं भारत-जापान राष्ट्रीय समिट में शामिल होंगे. हालांकि प्रधानमंत्री की मुलाकात जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से हो चुकी है. दोनों टोक्यो के माउंट फुजी होटल में बड़ी ही गर्मजोशी से मिले.
#WATCH: Japan Prime Minister Shinzo Abe receives PM Narendra Modi at hotel Mount Fuji in Yamanashi pic.twitter.com/FoablhOqlc
— ANI (@ANI) October 28, 2018
टोक्यो में मोदी और उनके समकक्ष शिंजो आबे के बीच अभी क्या बातचीत हुई है इसकी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन प्रधानमंत्री ने शिन्जो आबे को मिजापुर, यूपी के बुनकरों द्वारा गुलाब क्वार्ट्ज और पीले क्वार्ट्ज पत्थर और हाथ से बुने हुए धुरी से बने दो हस्तनिर्मित पत्थर के कटोरे पेश किए.
PM Narendra Modi presented Japanese PM Shinzo Abe two handcrafted stone bowls made from rose quartz and yellow quartz stone and hand-woven Dhurries by the weavers of Mirzapur, UP, specially crafted on the occasion of his visit to Japan for India-Japan annual summit: Sources pic.twitter.com/M9ZDaeQWIC
— ANI (@ANI) October 28, 2018
इस दो दिवसीय बैठक के दौरान दोनों ही देशों के संबंधों की समीक्षा की जाएगी और द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने पर चर्चा होगी.शनिवार को टोक्यो पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.यह दूसरी बार है जब मोदी जापान की यात्रा पर हैं. यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ उनकी बैठक दोनों देशों के मजबूत रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ेगी.
I thank Japan's Indian community for their warm welcome.
We are proud of the accomplishments of the Indian diaspora. pic.twitter.com/N51w7nPJpo— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2018
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,' टोक्यो पहुंच चुका हूं. मैं आश्वस्त हूं कि यह यात्रा भारत और जापान के मजबूत रिश्ते में नया अध्याय जोड़ेगी'.
Landed in Tokyo. I am confident this visit will add new vigour to the strong friendship between India and Japan.
今、東京に着陸しました。今回の日本訪問はインドと日本の強い友好関係に新たな勢いを与える、と確信しております。 pic.twitter.com/mG5LHrVpBI— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2018
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'शिंजो आबे के साथ 13वें वार्षिक सम्मेलन के लिए टोक्यो पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जापान उन कुछ देशों में से है, जिसके साथ भारत वार्षिक सम्मेलन करता है. यह हमारे संबंधों की असाधारण मजबूती को दिखाता है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.