अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों, व्यापार, अर्थव्यवस्था और आतंकवाद सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के संबंध भविष्य में और मजबूत होंगे. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात का भरोसा जताया है.
व्हाइट हाउस के प्रधान उपप्रेस सचिव राज शाह ने सोमवार को भारतीय पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में कहा, ‘लोकतंत्र के प्रति साझा प्रतिबद्धता के कारण भारत अमेरिका का स्वभाविक साझेदार है. और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अमेरिकी सुरक्षा सुरक्षा के लिए यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है.’
मनीला में आसियान शिखर सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई दूसरी द्विपक्षीय वार्ता के कुछ ही घंटे बाद शाह ने यह टिप्पणी की.
शाह ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत हैं और मौजूदा राष्ट्रपति के शासनकाल में यह और भी बेहतर होंगे.
व्हाइट हाउस के प्रेस विंग में अभी तक के सर्वोच्च भारतीय-अमेरिकी पदाधिकारी शाह का कहना है कि भारत-अमेरिका संबंध अपने पैरों पर खड़े होंगे और उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के मुकाबले भारत और अमेरिका में काफी कुछ एक समान है.
शाह ने कहा, ‘ट्रंप पीएम मोदी को पसंद करते हैं. आप जानते हैं कि वह अन्य नेताओं के बारे में भी बात करते हैं. जिस तरह वह कुछ अन्य नेताओं के बारे में बात करते हैं, जिन्हें वह पसंद करते हैं और जिनके साथ उनके संबंध अच्छे हैं, मोदी उनमें से एक हैं.’
मोदी और ट्रंप के बीच इस साल जून में पहली बार मुलाकात हुई थी, लेकिन जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्वाचन के बाद से दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.
शाह ने कहा, ‘दोनों नेताओं की आपस में खूब बनती है. मुझे लगता है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित हैं और आप जानते हैं कि इसमें मैं इससे ज्यादा नहीं बोल सकता, लेकिन आपके पास ऐसी परिस्थिति है, जहां वह एक-दूसरे को पसंद करते हैं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.