live
S M L

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे

राष्ट्रपति कोविंद की बतौर राष्ट्रपति दक्षिण पूर्व एशिया की यह पहली यात्रा है

Updated On: Nov 18, 2018 10:04 PM IST

FP Staff

0
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम गए हैं और इस दौरान वह इस देश के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद की बतौर राष्ट्रपति दक्षिण पूर्व एशिया की यह पहली यात्रा है.

राष्ट्रपति के वियतनाम पहुंचने के बाद सचिवालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘वियतनाम के डा नांग में पहुंचने पर मेरा जोरदार स्वागत किया गया. भारत के राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण पूर्व एशिया की यह मेरी पहली यात्रा है. भारत और वियतनाम के बीच घनिष्ठ और सौहार्द्रपूर्ण संबंध है. मैं अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रति आशान्वित हूं.’

डा नांग मध्य वियतनाम में एक तटीय शहर है. वियतनाम पहुंचने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने डा नांग पीपुल्स समिति के नेताओं के साथ बातचीत की. राष्ट्रपति कोविंद दो देशों की अपनी यात्रा के तहत आस्ट्रेलिया भी जाएंगे.

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi