live
S M L

तुर्की के राष्ट्रपति बोले- खशोगी की हत्या से जुड़ी सभी जानकारियों का नहीं किया है खुलासा

खशोगी के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है

Updated On: Feb 16, 2019 08:47 PM IST

Bhasha

0
तुर्की के राष्ट्रपति बोले- खशोगी की हत्या से जुड़ी सभी जानकारियों का नहीं किया है खुलासा

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश ने इस्तांबुल के सऊदी वाणिज्य दूतावास में की गई पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में पूरी जानकारी का खुलासा नहीं किया है.

एहबर टीवी चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा, हमने अपनी जांच से जुड़ी सभी जानकारियां साझा नहीं की हैं. सऊदी अरब के करीबी से आलोचक बने खशोगी की 2 अक्टूबर, 2018 को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में हत्या कर दी गई थी.

वह अपनी शादी से संबंधित जरूरी कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिए दूतावास आए थे. सऊदी अरब ने कई हफ्ते तक नकारने के बाद यह बात स्वीकार की थी कि खशोगी की हत्या सऊदी वाणिज्य दूतावास में ही की गई थी.

तुर्की ने कहा था कि सऊदी अरब के 15 नागरिकों के एक गुट ने खशोगी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. तुर्की सऊदी अरब से कई बार कह चुका है कि वह उन लोगों की पहचान करे जिन्होंने खशोगी के शव को ठिकाने लगाने में कथित रूप से मदद की. गौरतलब है कि खशोगी के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमला: चीन ने सुषमा स्वराज को भेजा शोक संदेश लेकिन जैश के आतंकी को बैन करने पर जताई आपत्ति

ये भी पढ़ें: best toilet paper in the world सर्च करने पर, Google दिखाएगा- पाकिस्तान का झंडा

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi