live
S M L

US-Mexico Border पर दीवार के लिए ट्रंप सरकार को मिलेंगे केवल 1.4 अरब डॉलर

संसदीय सहयोगियों के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी किसी भी सूरत में फिर से सरकारी कामकाज ठप नहीं होने देना चाहती थी. ऐसे में उन्हें दीवार बनाने के लिए मिलने वाली 1.4 अरब डॉलर की राशि से समझौता करना पड़ा

Updated On: Feb 12, 2019 01:12 PM IST

Bhasha

0
US-Mexico Border पर दीवार के लिए ट्रंप सरकार को मिलेंगे केवल 1.4 अरब डॉलर

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर अमेरिकी सांसदों के बीच सहमति बन गई है. सोमवार रात हुए इस समझौते के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दीवार बनाने के लिए मांगी गई राशि से काफी कम महज 1.4 अरब डॉलर मिलेगी.

संसदीय सहयोगियों के मुताबिक, ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी किसी भी सूरत में फिर से सरकारी कामकाज ठप नहीं होने देना चाहती थी. ऐसे में उन्हें दीवार बनाने के लिए मिलने वाली राशि से समझौता करना पड़ा.

बता दें कि ट्रंप ने इसके लिए 5.7 अरब डॉलर की मांग की थी लेकिन उन्हें बेहद कम लगभग 1.4 अरब डॉलर की ही राशि मिल रही है. इस धन से महज 55 मील लंबी बाड़ (Fencing) लग सकती है. यह स्टील की बाड़ होगी जबकि ट्रंप ने कंक्रीट की दीवार बनाने का वादा किया था. वाइट हाउस ने दिसंबर में 215 मील लंबी दीवार बनाने की बात कही थी.

सोमवार को हुए समझौते से मिली राशि से टेक्सास की रियो ग्रैंड वैली में दीवार का निर्माण किया जाएगा.

सीनेट की विनियोग समिति के अध्यक्ष रिचर्ड शेल्बी ने कहा, ‘हमारे बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई है.’ सदन की विनियोग समिति की अध्यक्ष नीता लोवी ने कहा, ‘हमारे कर्मचारी इसके ब्योरे पर काम कर रहे हैं.’

इसकी विस्तृत जानकारी (Detailed Information) औपचारिक रूप से मंगलवार या उसके बाद जारी की जाएगी.

Trump America-Mexico Wall

बता दें कि सांसदों के बीच यह समझौता इस वीकेंड (Weekend) फिर से सरकारी कामकाज ठप पड़ने के खतरे के बीच हुआ है. सहयोगियों का कहना है कि अस्थाई होने के कारण समझौते की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है, उसे अभी गोपनीय रखा जा रहा है.

इस समझौते में सीमा पर प्रवेश बिंदुओं (Entry Points) पर बेहतर छंटनी जैसी नई प्रौद्योगिकी (Technology) का प्रयोग, मानवीय सहायता की डेमोक्रेटिक पार्टी की मांग और अतिरिक्त सीमा शुल्क अधिकारियों की तैनाती आदि को भी शामिल किया गया है।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi