live
S M L

पोप ने यौन शोषण के आरोपी चिली के पादरी को पद से हटाया

शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में वेटिकन ने कहा कि फ्रांसिस ने 88 साल के पादरी फर्नांडो काराडिमा का दर्जा घटाते हुए उन्हें पादरी के पद से हटा दिया

Updated On: Sep 28, 2018 09:19 PM IST

Bhasha

0
पोप ने यौन शोषण के आरोपी चिली के पादरी को पद से हटाया

पोप फ्रांसिस ने दुनिया में यौन शोषण प्रकरण का केंद्र बने हुए चिली के पादरी को हटा दिया है. पोप ने अपने 'सर्वोच्च' अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह कदम उठाया. वेटिकन ने 2011 में पादरी पर दंडात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया था और पोप ने उस दंड को और कड़ा बना दिया.

शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में वेटिकन ने कहा कि फ्रांसिस ने 88 साल के पादरी फर्नांडो काराडिमा का दर्जा घटाते हुए उन्हें पादरी के पद से हटा दिया. पादरी को 2011 में नाबालिगों के यौन शोषण के लिए जीवन भर 'प्रायश्चित और प्रार्थना' करने की सजा दी गयी थी.

वेटिकन बच्चों के बलात्कार और यौन उत्पीड़न के लिए वृद्ध पादरियों को 'प्रायश्चित और प्रार्थना' की सजा देता रहा है. हालांकि इसकी आलोचना की जाती है क्योंकि पीड़ितों का कहना है कि यह मामूली सजा है. यह आरोपियों से नरमी बरतने जैसा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi