प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिन के दौरे पर नेपाल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनकी हिमालयी देश की तीसरी यात्रा होगी.
I will be visiting Nepal on 11th and 12th May at the invitation of PM Mr. KP Sharma Oli. This visit reflects the high priority India attaches to friendly relations with Nepal. I will be holding extensive talks with PM Oli on ways to further deepen bilateral cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2018
इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी नेपाल यात्रा ‘पड़ोस पहले’ की नीति को पुष्ट करती है. उन्होंने नेपाल के नए युग में प्रवेश करने की बात करते हुए कहा कि भारत उसका पक्का साथी बना रहेगा.
#PrimeMinister #NarendraModi is scheduled to commence his two-day State visit to #Nepal, today.
Read @ANI Story | https://t.co/WVavFV63Ah pic.twitter.com/zR6aStcViR— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2018
प्रधानमंत्री ने एक वक्तव्य में कहा, ‘यह नेपाल के साथ हमारे वर्षों पुराने, करीबी और मैत्रीपूर्ण संबंधों को भारत और खासतौर पर मेरी तरफ से दी जाने वाली उच्च प्राथमिकता को दिखाता है.’ नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की पिछले महीने हुई भारत आने के बाद उनकी नेपाल यात्रा हो रही है.
पीएम मोदी का नेपाल दौरा जनकपुर से शुरू होगा. इस बाबत नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गयावाली और नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने जनकपुर का दौरा करके प्रधानमंत्री मोदी की इस ऐतिहासिक और धार्मिक शहर की 11 मई को यात्रा के इंतजाम का जायजा लिया.
दरअसल पीएम मोदी जनकपुर से नेपाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत करेंगे. मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के न्यौते पर नेपाल की यात्रा कर रहे हैं.
मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा और नेपाल की नई सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी. यात्रा के दौरान, मोदी ओली, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, नेपाल की पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह ऐतिहासिक शहर मुक्तिनाथ भी जाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 12, 2018
पीएम मोदी नेपाल से वापस लौटे
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम क्रिकेट के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हैं क्योंकि एक नेपाली लड़का आईपीएल में खेल रहा है. क्रिकेट के जरिए बना यह कनेक्शन दोनों देशों के लोगों के बीच के जुड़ाव को और मजबूत करेगा औऱ मुझे उम्मीद है कि हम और खेलों के जरिए जुड़ेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' वैश्विक भलाई के लिए भारत का विकास है. भारत मे जलवायु परिवर्तन के खतरे को दूर करने की बीड़ा उठाई है. इंटरनेशनल सोलर अलायंस से पूरी दुनिया के देश एक-दूसरे के करीब आएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू आधुनिक और प्राचीन का मिश्रण है. यह नेपाल की संस्कृति का शोकेस है. यह काठमांडू की खूबसूरती है. जब भी मुझे समय मिलेगा मैं भगवान बुद्ध के जन्मस्थली लुम्बिनी जाना चाहूंगा.
पीएम ने कहा कि काठमांडू न सिर्फ नेपाल की राजधानी है बल्कि यह अपने-आपमें एक पूरी दुनिया है. इसका सदियों पुराना अपना इतिहास है.
काठमांडू के मेयर विद्या सुंदर शाक्य ने पीएम मोदी को शहर की चाभी सौंपकर उनका सम्मान किया
पीएम मोदी का काठमांडू में राष्ट्रीय सभा गृह में नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है
मोदी ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर नेपाल में प्रचंड और दूसरे नेताओं से चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के एक दिन बाद आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और माओवादी पार्टी के प्रमुख प्रचंड के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया.
मोदी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाली कांग्रेस के दूसरे सदस्यों से मिले.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा , ‘राजनीतिक क्षेत्र के तमाम पक्षों के साथ मुलाकात. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाली कांग्रेस के दूसरे सदस्य काठमांडो में प्रधानमंत्री मोदी से मिले. मजबूत भारत - नेपाल संबंधों को व्यापक राजनीतिक समर्थन हासिल है.’
उन्होंने साथ ही कहा , ‘प्रधानमंत्री मोदी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल - एमसी ( माओइस्ट सेंटर ) के प्रमुख पुष्प कमल दहल ‘ प्रचंड ’ से मिले. द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विचारों का आदान प्रदान किया.’
प्रधानमंत्री ने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंदबहादुर पुन से भी शिष्टाचार भेंट की.
विदेश सचिव गोखले ने यह भी बताया कि नेपाल इस साल बिस्मटेक सम्मेलन का भी आयोजन करेगा. साथ ही भारत-नेपाल,भूटान और बांग्लादेश इनिसिएटिव की दिशा में भी मदद करेगा
विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने पीएम मोदी को भरोसा दिया है कि नेपाल की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा
नेपाल: पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी ने विजिटर बुक में दिया मैसेज
मुक्तिनाथ मंदिर में ड्रम बजाते हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा दिन है. पहले उन्होंने मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन किए. वहीं अब वो पशुपतिनाथ पहुंच गए हैं.
मुक्तिनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा
नेपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे.
भारत और नेपाल के बीच व्यापार भी रिश्तों की एक अहम कड़ी है. नेपाल बिजली उत्पादन के क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है. आज भारत से लगभग 450 मेगावाट बिजली नेपाल को सप्लाई होती है. इसके लिए हमने नई ट्रांसमिशन लाइंस बिछाई हैं: पीएम मोदी
आज ही प्रधानमंत्री ओली जी के साथ मिल कर मैंने जनकपुर से अयोध्या की बस सेवा का उद्घाटन किया है. पिछले महीने प्रधानमंत्री ओली और मैंने बीरगंज में पहली हम एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं, जहां गरीब-से-गरीब व्यक्ति को भी प्रगति के समान अवसर मिले. जहां भेदभाव-ऊंच-नीच ना हो, सबका सम्मान हो. जहां बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिले : पीएम मोदी
नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे हैं. जनकपुर के बिना अयोध्या अधूरा है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जय श्रीराम से नेपाल के जनकपुर में अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, भारत-नेपाल के बीच त्रेता युग से संबंध हैं. यहां प्रधान तीर्थ यात्री के तौर में आया हूं. भारत और नेपाल में राम-सीता का बंधन है.