दो दिन के जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास दोस्त शिंजो आबे को अनोखी चीजें तोहफे में भेंट की है. मोदी ने रविवार को जापानी प्रधानमंत्री को कास्तकारी वाली दरियां और प्रस्तर की हैंडीक्राफ्ट कटोरियां गिफ्ट कीं.
मोदी ने जो कटोरियां आबे को गिफ्ट कीं वो राजस्थान के गुलाबी स्फटिक (रोज़ क्वार्टज़) और पीला स्फटिक (पीला क्वार्टज़) की हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मोदी ने उन्हें परंपरागत पच्चीकारी वाला लकड़ी का जोधपुरी संदूकची भी भेंट किया.
कटोरी की आकृति वाले इन पात्रों को गुजरात के खंभात क्षेत्र के प्रसिद्ध हस्तशिल्पी शब्बीर हुसैन इब्राहीमभाई शेख ने काफी लगन और मेहनत से तैयार किया है. उनकी कई पीढ़ियां कारीगरी के इस काम में लगी हैं. अधिकारी ने बताया कि यह उपहार इस लिए खास हैं कि इन्हें विशेष तौर पर हाथ से चलने वाले औजारों से बनाया गया है.
PM Narendra Modi presented Japanese PM Shinzo Abe two handcrafted stone bowls made from rose quartz and yellow quartz stone and hand-woven Dhurries by the weavers of Mirzapur, UP, specially crafted on the occasion of his visit to Japan for India-Japan annual summit: Sources pic.twitter.com/M9ZDaeQWIC
— ANI (@ANI) October 28, 2018
वहीं आबे को भेंट की गई दरियों को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के इस कारीगरों ने तैयार किया है. इसमें ऐसे रंगों का प्रयोग किया गया है जो भारतीय वस्त्रों में सदियों से उपयोग किया जा रहा है. इन प्रस्तर पात्रों और दरियों को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन (एनआईडी) की देखरेख में तैयार किया गया है.
दो दिन के वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्सा लेने के अवसर के लिए यह उपहार विशेष रूप से तैयार किए गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.