तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में सिंगापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां के इंडियन हेरिटेज सेंटर में विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग खरीदी. खास बात यह है कि उन्होंने डिजिटल इंडिया की मुहिम को बढ़ाते हुए इसका भुगतान अपने रुपे (Rupay) कार्ड से किया.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सिंगापुर और भारत को नजदीक लाने में इंडियन हेरिटेज सेंटर के सराहनीय प्रयास. रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर मैंने बहुत बढ़िया मधुबनी पेंटिंग खरीदी.’
Commendable efforts by the Indian Heritage Centre to bring Singapore and India even closer. Using a RuPay card, I bought a splendid Madhubani painting. pic.twitter.com/TpzJdLUlxz
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी की इस डिजिटल खरीदारी का वीडियो जारी किया है.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi buys a painting at the Indian Heritage Centre using his RuPay card #Singapore pic.twitter.com/V47GdencQm
— ANI (@ANI) June 2, 2018
मधुबनी पेंटिंग (या मिथिला कला) भारत और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में प्रचलित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में 3 भारतीय मोबाइल भुगतान ऐप भीम, रुपे और एसबीआई का शुभारंभ करते हुए कहा था कि इन ऐप का अंतरराष्ट्रीय शुभारंभ डिजिटल भारत को दिखाता है.
सिंगापुर में स्थित इंडियन हेरिटेज सेंटर भारतीय-सिंगापुर लोगों की संस्कृति , विरासत और इतिहास को दिखाता है. इस सेंटर का उद्घाटन बीते 7 मई को किया गया था.
नोटबंदी के बाद मिला था डिजिटल इंडिया को भढ़ावा
देश में 8 नवंबर, 2016 की आधी रात को लागू हुए नोटबंदी के बाद डिजिटल इंडिया की एंट्री हुई थी. केंद्र सरकार ने इसमें डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करते हुए कई कदम उठाए थे जिसमें रुपे कार्ड का इस्तेमाल भी एक था. यह भारत का खुद का पेंमेंट गेटवे है. इससे पहले केवल अमेरिका, जापान और चीन के पास ही खुद का पेमेंट गेटवे था.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा