प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा का उनका पहला पड़ाव इंडोनेशिया है और वो देश की राजधानी जाकार्ता पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी की यह इंडोनेशिया की पहली यात्रा है. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
Prime Minister Narendra Modi arrives in #Indonesia's Jakarta. He is on a 5-day visit to Indonesia, Malaysia & Singapore. pic.twitter.com/SCxPSpKLUV
— ANI (@ANI) May 29, 2018
पीएम मोदी इंडोनेशिया में दो दिन रुकेंगे. इसके बाद वो मलेशिया और सिंगापुर जाएंगे. पीएम मोदी का इंडोनेशिया दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. इंडोनेशिया के मलक्का से अफ्रीका के जिबुती तक चीन का एक सिल्क रूट जाता है. भारत चीन के इस रूट से एक तरह से घिर जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के साथ कुछ इसी तरह के प्रस्ताव पर समझौता कर सकते हैं.
इंडोनेशिया के बाद पीएम मोदी सिंगापुर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी सिंगापुर में 1 जून को होने वाली सभा में मौजूद रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने नवंबर 2015 में सिंगापुर की यात्रा की थी.
विदेश मंत्रालय की सचिव प्रीति सरन ने बताया कि मोदी सिंगापुर के शांगरी ला में 1 जून को एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सिंगापुर ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री को संबोधन के लिए बुलााया है.
सचिव प्रीति सरन के मुताबिक, पीएम मोदी के संबोधन का फोकस भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा पर रहेगा. वे देश की नीतियों को सबके सामने रखेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.