live
S M L

युगांडा में पीएम मोदी: चुटकुला सुनाकर की अपनी मशीनों की तारीफ

भारत के साथ युगांडा को व्यापार संबंध क्यों बनाने चाहिए, इस बात को समझाने के लिए पीएम मोदी ने चुटकुला सुनाया था

Updated On: Jul 25, 2018 04:14 PM IST

FP Staff

0
युगांडा में पीएम मोदी: चुटकुला सुनाकर की अपनी मशीनों की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगांडा दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने भारत-युगांडा बिजनस फोरम की बैठक को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने भारत के साथ युगांडा को व्यापार संबंध क्यों बनाने चाहिए, इस बात को समझाने के लिए चुटकुला भी सुनाया.

मोदी ने कहा, 'मैं जब छोटा था तो एक चुटकुला सुना करता था..एक गरीब लड़का बस स्टॉप पर पंखा बेच रहा था. वहां हिन्दुस्तान में गर्मी बहुत होती है. एक बेचने वाला आया वो कहता है एक रुपए का पंखा मिलेगा. दूसरे वाले ने पंखे की कीमत आठ आने बताई, तीसरे ने कहा 4 आने में पंखा मिलेगा. उसने 4 आने वाला पंखा लिया लेकिन 3-4 बार पंखा हिलाने में ही टूट गया. तो उसने तुरंत पंखे वाले को कहा ये तो टूट गया. लेकिन पंखे वाले ने जवाब दिया कि मैंने पंखा हिलाने को थोड़े ही कहा था, आपको पंखा नहीं मुंडी हिलानी थी.'

पीएम मोदी ने चुटकुला सुनाकर समझाई बात

पीएम मोदी ने कहा कि युगांडा के राष्ट्रपति उनसे भारत की मशीन मांग रहे हैं और उन्हें हमारी मशीनों पर बहुत ज्यादा भरोसा है. उन्होंने आगे कहा, 'बाज़ार में ऐसे मशीन बेचने वाले आपको बहुत मिलेंगे. लेकिन अगर आप देखगें कि चीजें महंगी हो तो लंबे समय तक चलती हैं. सस्ती चीजें खरीदेंगे तो वो महीनों खराब रहेंगी. क्योंकि उन्हें ठीक करनेवाने के लिए भी उसी देश में लाना पड़ेगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जीरो डिफेक्ट के साथ हम आपको मशीन देंगे, हम टेक्नॉलजी देने को तैयार हैं. हां, वो शुरू में थोड़ी महंगी जरूर होगी.... कोई चिल्लाएगा भी कि ये महंगी है, ये कैसी सरकार है. पहले वाली सस्ती था. लेकिन तय आपको करना है कि पंखा हिलाना है या मुंडी हिलानी है?'

पीएम मोदी ने युगांडा की संसद को संबोधित करते हुए भारत-अफ्रीका संबंधों को मजबूती देने के लिए 10 सूत्रिय सिंद्धात का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि अफ्रीका हमारे लिए पहली प्राथमिकता है

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi