सिंगापुर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को यहां मंदिर और मस्जिद में गए. उन्होंने सिंगापुर के सबसे पुराने श्रीमरम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की और यहां के पुजारी से आशीर्वाद लिया.
Blessed to have prayed at the beautiful Sri Mariamman Temple in Singapore. This Temple illustrates the vibrant cultural connect between India and Singapore. pic.twitter.com/gFqoAzgzLW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
पीएम मोदी इसके बाद मशहूर चूलिया मस्जिद पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सिंगापुर के सांस्कृतिक मंत्री ग्रेस येन भी मौजूद थे. बता दें कि इस मस्जिद का निर्माण भारत के एक चूलिया मुस्लिम व्यापारी ने करवाया था. मोदी भगवान बुद्ध की शरण में पहुंचे. उन्होंने सिंगापुर के प्रसिद्ध बुद्ध दंत अवशेष मंदिर के दर्शन किए और वहां के संग्रहालय का भी दौरा किया.
Glimpses from the memorable visit to the Buddha Tooth Relic Temple and Museum. pic.twitter.com/EBf2yAuOwn
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
इससे पहले शनिवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग के साथ महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया. सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में 1948 में महात्मा गांधी की अस्थियों को जिस स्थान पर विसर्जित किया गया था, वहीं इस पट्टिका का अनावरण किया गया है. यह उन चुनिंदा स्थानों में शामिल है जहां महात्मा गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं.
Emeritus Senior Minister Mr. Goh Chok Tong and I unveiled a plaque marking the site where Mahatma Gandhi’s ashes were immersed at the Clifford Pier in Singapore.
Bapu’s message reverberates globally. His thoughts and ideals motivate us to work for the greater good of humanity. pic.twitter.com/Gdfzt0SICQ— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2018
पीएम मोदी ने सिंगापुर में अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से भी मुलाकात की. अमेरिकी सेना में भारत की महत्ता के बड़े सांकेतिक कदम के तौर पर पेंटागन द्वारा प्रशांत कमान का नाम बदलकर हिंद-प्रशांत कमान किए जाने के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच यह हुई यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
Secretary of USA's @DeptofDefense Mr. James Mattis met PM @narendramodi in Singapore. pic.twitter.com/J5QMqsNXYQ
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2018
शुक्रवार को भारत और सिंगापुर के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और टेक्नॉलोजी के मुद्दों पर सहमति बनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों (इंडोनेशिया, मलेशिनया और सिंगापुर) की यात्रा पर हैं. शुक्रवार को इस दौरे के अंतिम चरण में वो सिंगापुर पहुंचे थे. 5 दिन के इस विदेश दौरे के बाद उनका शनिवार को स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.