प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर व्यापक बातचीत की. गनी एक दिन की यात्रा पर गुरुवार सुबह यहां पहुंचे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'रणनीतिक साझेदार और मूल्यवान पड़ोसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का हैदराबाद हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई.'
Strategic partners and a valued neighbour! PM @narendramodi warmly received President of Afghanistan, @ashrafghani at the Hyderabad House ahead of the bilateral talks. pic.twitter.com/okohmBUQzK
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 19, 2018
गनी ने मोदी को संघर्ष प्रभावित अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अफागानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा 'मैं भारतीय राजनयिक संस्थानों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. भारत-अफगानिस्तान का लोकतांत्रिक संस्थानों में गहरा और बाध्यकारी विश्वास है. मैं यहां हूं क्योंकि मैं अफगानिस्तान का निर्वाचित नेता हूं जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में बोल रहा है और दो लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध बना रहा हूं.'
I'd like to thank Indian diplomatic institutions.What India-Afghanistan share is deep&binding trust in democratic institutions.I'm here as I'm the elected leader of Afghanistan speaking in world's largest democracy&forming relations b/w 2 democratic institutions: Afghanistan Pres pic.twitter.com/zB1dZ4WVwA
— ANI (@ANI) September 19, 2018
गनी ने कहा 'भारत हमेशा से अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने के लिए उस देश के नेतृत्व में शांति प्रक्रिया की वकालत करता रहा है. भारत संघर्ष प्रभावित अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण के प्रयासों में भी सक्रियता से शामिल रहा है.'
नई विकास साझेदारी के तहत सहयोग को मजबूत करने पर भारत और अफगानिस्तान की सहमति के कुछ दिनों के बाद उनका दौरा हो रहा है. नई विकास साझेदारी के तहत नई दिल्ली ने युद्धग्रस्त देश में 116 ‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं’ शुरू करने की घोषणा की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.