live
S M L

लीक हुआ परवेज मुशर्रफ का वीडियो, सत्ता में आने के लिए अमेरिका से मांग रहे हैं मदद

रिटायर्ड जनरल मुशर्रफ महाभियोग से बचने के लिए इस्तीफा देने से पहले 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे

Updated On: Dec 29, 2018 04:04 PM IST

Bhasha

0
लीक हुआ परवेज मुशर्रफ का वीडियो, सत्ता में आने के लिए अमेरिका से मांग रहे हैं मदद

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ का एक लीक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पाकिस्तान में दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए अमेरिका से गुप्त समर्थन मांगते दिख रहे हैं.

परवेज मुशर्रफ लीक हुए एक वीडियो में कथित तौर पर फिर से सत्ता हासिल करने के लिए अमेरिका से गुप्त समर्थन मांगते दिखे हैं. इसके साथ ही वह अमेरिकी सांसदों को यह बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह इस बात से ‘शर्मिंदा’ थे कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ठिकाने का पता लगाने को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया रहा.

हालांकि, यह मालूम नहीं है कि ये वीडियो कब बनाई गई. पाकिस्तान के असंतुष्ट स्तंभकार गुल बुखारी की ओर से पोस्ट की गई इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आत्म निर्वासित जीवन जी रहे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह सोचते हैं कि आईएसआई की उपेक्षा ‘माफ करने लायक’ थी क्योंकि सीआईए का भी 9/11 पर इसी स्तर का उपेक्षापूर्ण व्यवहार था.

जनरल (रिटायर्ड) मुशर्रफ महाभियोग से बचने के लिए इस्तीफा देने से पहले 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे.

पूर्व सैन्य प्रमुख मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं. वह सुरक्षा और स्वास्थ्य वजहों का हवाला देते हुए देश छोड़कर गए और तब से वापस नहीं लौटे. वह 2007 में संविधान को भंग करने के लिए देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

मुशर्रफ लीक हुई वीडियो में अमेरिकी सांसदों से कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘मैं बस यह कह रहा हूं कि मेरी पहले से विश्वसनीयता है. मुझे फिर से सत्ता में आने की जरूरत है और मेरा समर्थन किया जाना चाहिए. खुल्लमखुल्ला नहीं बल्कि गुप्त तरीके से.'

उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए अमेरिका की ओर से दी गई धनराशि का इस्तेमाल गरीबी को 34 प्रतिशत से 17 प्रतिशत पर लाने के लिए किया.

पहली वीडियो क्लिप में वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के कॉरिडोर में चलते हुए दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि यह वीडियो क्लिप 2012 की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi