live
S M L

नवाज शरीफ के करीबी ने कहा: मुशर्रफ ने कराया करगिल युद्ध, नहीं सुलझने दिया कश्मीर मुद्दा

उन्होंने कहा, ‘कश्मीरियों का खून बहने के जिम्मेदार जनरल मुशर्रफ हैं. कश्मीरियों की दुर्दशा का कारण मुशर्रफ हैं क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे का समाधान नहीं होने दिया’

Updated On: Feb 04, 2019 09:17 PM IST

Bhasha

0
नवाज शरीफ के करीबी ने कहा: मुशर्रफ ने कराया करगिल युद्ध, नहीं सुलझने दिया कश्मीर मुद्दा

कश्मीर मुद्दे पर रास्ता नहीं तलाश पाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ जिम्मेदार थे क्योंकि सरकार की अनुमति के बगैर उन्होंने करगिल युद्ध की शुरुआत कर दी थी. जिससे कारण भारत के साथ वार्ता टूट गई और नवाज शरीफ की सरकार गिर गई. तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक करीबी सहयोगी ने यह बात कही है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के नेता और सीनेटर परवेज राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शरीफ और भारतीय नेतृत्व कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और भारतीय नेतृत्व इसके समाधान के लिए तैयार था. लेकिन मुशर्रफ ने वार्ता को तोड़ने और शरीफ सरकार को अपदस्थ करने के लिए करगिल अभियान छेड़ दिया.

फिलहाल 75 वर्षीय जनरल मुशर्रफ दुबई में रहते हैं और 2007 में संविधान को निलंबित रखने के लिए देशद्रोह के आरोप सहित कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. पूर्व सैन्य शासक इलाज के लिए 2016 में संयुक्त अरब अमीरात रवाना हुए थे और तब से वह लौटे नहीं हैं. 1999 में करगिल युद्ध के दौरान वह पाकिस्ता सेना के प्रमुख थे.

शांति समझौते के लिए भारत के प्रधानमंत्री गए थे पाकिस्तान

करगिल अभियान को ‘दु:साहस’ करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘कश्मीरियों का खून बहने के जिम्मेदार जनरल मुशर्रफ हैं. कश्मीरियों की दुर्दशा का कारण मुशर्रफ हैं क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे का समाधान नहीं होने दिया.’ शरीफ के करीबी सहयोगी राशिद ने कहा कि अक्टूबर 1999 में शरीफ की सरकार को अपदस्थ करने से भी मुशर्रफ का बड़ा अपराध करगिल युद्ध था.

राशिद ने मांग की है कि मुशर्रफ पर उनके अपराध और खासकर कश्मीरियों के प्रति अपराध के लिए मुकदमा चलाया जाए. सीनेटर ने दावा किया कि मुशर्रफ के इस दु:साहस से पहले भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लाहौर आए थे और पाकिस्तान की स्थापना को स्वीकार करने के लिए मीनार-ए-पाकिस्तान गए थे.

ये भी पढ़ें: करगिल विजय दिवस: जब हमारा खुफिया तंत्र हारा था, बहादुर सैनिकों ने दिलाई थी जीत

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi