फिलिस्तीन सरकार ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उसने अपने राजदूत को फिर से पाकिस्तान में बहाल कर दिया है. रविवार को दोपहर पाक मीडिया की ओर से ऐसी खबरें आई, इसके बाद भारतीय मीडिया में भी उस हवाले से खबर आने लगी.
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भारत में फिलिस्तीन के राजदूत हायजा ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. ये उड़ती खबर कहां से आ रही है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जहां तक उन्हें पता है, पाक से फिलिस्तीन बुलाए गए राजदूत फिलहाल अपने देश में ही हैं.
We don't know from where you got this information about Palestine Ambassdor to Pakistan being reinstated. As per our knowledge he is very much in Palestine as of now: Palestine Embassy in New Delhi to ANI on Pak media's reports on Palestine reinstated its ambassador to Pakistan pic.twitter.com/tUzZokC98k
— ANI (@ANI) January 7, 2018
वहीं इसके थोड़ी देर बाद फिलिस्तीन के विदेश मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. यह पूरी तरह के गलत सूचना है. हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं, जो पिछले हफ्ते दिया गया था.
We deny this information. Our ambassador in Pakistan is in Palestine and our position was declared by our official statement which we have published last week: Palestinian Foreign Ministry on Pakistan media's reports that Palestine reinstated its ambassador to Pakistan
— ANI (@ANI) January 7, 2018
आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने के बाद फिलिस्तीन ने अपने पाक राजदूत वलीद अबू अली को वहां से वापस बुला लिया था. अब उन्हें फिर से बहाल कर दिया है. ये जानकारी पाक मीडिया के हवाले से दी गई है.
Palestine has reinstated its ambassador to Pakistan after he was recalled for attending a rally organised by the Difa-e-Pakistan Council (DPC) to protest the US decision on Jerusalem: Pakistan media
— ANI (@ANI) January 7, 2018
इससे पहले 30 दिसंबर को फिलिस्तीनी राजदूत वलीद अबू अली ने रावलपिंडी के लियाकत बाग में ‘दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल’ की ओर से आयोजित एक रैली में कथित तौर पर भाग लिया था. उस रैली में हाफिज सईद भी शामिल हुआ था.
इसके बाद भारत सरकार ने इसपर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. इसे भारत के येरुशलम मुद्दे पर यूएन के साथ खड़े रहने की प्रतिक्रिया समझा गया था. हालांकि इसके बाद फिलिस्तीनी सरकार ने अपने पाक राजदूत को वापस बुला लिया था.
भारत और फिलिस्तीन की प्रतिक्रिया का है इंतजार
भारत में फिलिस्तीन के राजदूत हायजा का कहना था कि भारत और फिलिस्तीन के नजदीकी एवं मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए अली का कदम ‘अस्वीकार्य’ है. उन्होंने कहा था कि अली को इस्लामाबाद छोड़ने के लिए कुछ दिनों का समय दिया गया है.
हायजा ने बताया था कि हमारे राजदूत उस व्यक्ति को नहीं जानते थे. जब वह बोलना शुरू किया तब उन्होंने उसके बारे में पूछा भी था. हमारे राजदूत का भाषण सईद के भाषण के बाद था. उन्होंने अपना भाषण दिया और वहां से चले गए. लेकिन हमारे लिए ये स्वीकार्य नहीं है और यह निर्णय लिया गया है.
हायजा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फलस्तीन के बहुत खास दोस्त हैं. हम लोग उनका अपने देश में स्वागत करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही वो हमारे देश की यात्रा करेंगे. हम उनके यात्रा की इंतजार कर रहे हैं.
इस पूरे मसले पर अभी तक भारत और फिलिस्तीन की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.