live
S M L

सबसे कम खर्चीली शादी करके इस शख्स ने पेश की मिसाल, 20 हजार में पूरा हुआ सेलीब्रेशन!

रिजवान ने अपनी शादी की ड्रेस के बारे में बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने साधारण नीले रंग का सलवार कमीज पहना

Updated On: Dec 24, 2018 05:04 PM IST

FP Staff

0
सबसे कम खर्चीली शादी करके इस शख्स ने पेश की मिसाल, 20 हजार में पूरा हुआ सेलीब्रेशन!

इस साल बहुत सी शादियां महंगे खर्च की वजह से दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र रहीं लेकिन पाकिस्तान की एक शादी इसलिए मशहूर हो रही है क्योंकि उसका खर्च बहुत कम है. यह शादी 23 दिसंबर को कराची में हुई थी जिसे इस साल की सबसे पॉकेट फ्रेंडली शादी कहा जा रहा है.

इस शादी का कुल खर्चा महज 20 हजार पाकिस्तानी रुपए आया है. जिसमें पूरा सेलीब्रेशन शामिल है. इस बात को दूल्हे रिजवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'इस समय शादी का सीजन चल रहा है और यह मेरी शादी की कहानी है.'

उन्होंने लिखा, 'अब अपनी मर्जी की शादी संभव है. जिसमें शादी की जगह मेरे घर की छत थी. खाने में चिकन टिक्का, सीख कबाब, पथूरे चना हलवा स्ट्राबेरी था.'

रिजवान ने बताया, 'मेरे शादी का बजट 20 हजार रुपए था. एक दोस्त ने मुझे अपना रसोइया उधार दे दिया था. मैंने चिकन और मसाले खरीदे और उससे सब तैयार किया. पत्नी ने नाश्ते में खट्टे आलू बनाए थे और पापा ने छत के लिए झालरें खरीदी थीं.'

रिजवान ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पड़ोस में स्थित इलेक्शन कमेटी से 25 कुर्सियां उधार मांगी. मैं मिठाई भूल गया था इसलिए रिजला, स्ट्राबरी आइसक्रीम लाया और खाना लगाने के लिए मेज भी लाया.

रिजवान ने अपनी शादी की ड्रेस के बारे में बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने साधारण नीले रंग का सलवार कमीज पहना, जिसे मां और बहन ने गिफ्ट किया था. हमने आधी रात तक खाना खाया और बातें कीं.

आखिर में रिजवान ने लिखा कि मैं यही कहना चाहता हूं कि सुकून से रहो. जो दिल से चाहते हो और जिसे करने के लिए आपकी क्षमता है, वह करो. लेकिन खूब खुशियां मनाओ, खुश रहो. छोटी हो या बड़ी, सभी शादियों में खुशी होनी चाहिए. खुश रहो सब.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: वोट तो ले लिया, अब जनता की सुध कौन लेगा?

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा पर BJP को दिया झटका, याचिका पर फौरन सुनवाई से इनकार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi