इस साल बहुत सी शादियां महंगे खर्च की वजह से दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र रहीं लेकिन पाकिस्तान की एक शादी इसलिए मशहूर हो रही है क्योंकि उसका खर्च बहुत कम है. यह शादी 23 दिसंबर को कराची में हुई थी जिसे इस साल की सबसे पॉकेट फ्रेंडली शादी कहा जा रहा है.
इस शादी का कुल खर्चा महज 20 हजार पाकिस्तानी रुपए आया है. जिसमें पूरा सेलीब्रेशन शामिल है. इस बात को दूल्हे रिजवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'इस समय शादी का सीजन चल रहा है और यह मेरी शादी की कहानी है.'
उन्होंने लिखा, 'अब अपनी मर्जी की शादी संभव है. जिसमें शादी की जगह मेरे घर की छत थी. खाने में चिकन टिक्का, सीख कबाब, पथूरे चना हलवा स्ट्राबेरी था.'
रिजवान ने बताया, 'मेरे शादी का बजट 20 हजार रुपए था. एक दोस्त ने मुझे अपना रसोइया उधार दे दिया था. मैंने चिकन और मसाले खरीदे और उससे सब तैयार किया. पत्नी ने नाश्ते में खट्टे आलू बनाए थे और पापा ने छत के लिए झालरें खरीदी थीं.'
रिजवान ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पड़ोस में स्थित इलेक्शन कमेटी से 25 कुर्सियां उधार मांगी. मैं मिठाई भूल गया था इसलिए रिजला, स्ट्राबरी आइसक्रीम लाया और खाना लगाने के लिए मेज भी लाया.
रिजवान ने अपनी शादी की ड्रेस के बारे में बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने साधारण नीले रंग का सलवार कमीज पहना, जिसे मां और बहन ने गिफ्ट किया था. हमने आधी रात तक खाना खाया और बातें कीं.
आखिर में रिजवान ने लिखा कि मैं यही कहना चाहता हूं कि सुकून से रहो. जो दिल से चाहते हो और जिसे करने के लिए आपकी क्षमता है, वह करो. लेकिन खूब खुशियां मनाओ, खुश रहो. छोटी हो या बड़ी, सभी शादियों में खुशी होनी चाहिए. खुश रहो सब.
I set my max budget at Rs. 20,000. A friend lent his cooks, I bought the chicken and masalay from that money and helped prepare it all. Wife cooked khattay alu as a starter. Dad bought fairy lights n put them up on the terrace.
— Rizwan. (@RizwanPehelwan) December 22, 2018
ये भी पढ़ें: राजस्थान: वोट तो ले लिया, अब जनता की सुध कौन लेगा?
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने रथयात्रा पर BJP को दिया झटका, याचिका पर फौरन सुनवाई से इनकार
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.