पाकिस्तान के एक इंटेलिजेंस ऑफिसर ने अपनी ही खुफिया एजेंसी पर आतंकवादियों को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी विस्तार से जांच के लिए देश की एक अदालत में याचिका दायर की है.
मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई.
पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के सेवारत सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) मलिक मुख्तार अहमद शहजाद ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर आतंकवाद के संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका में शहजाद ने अदालत से अनुरोध किया कि मामले की विस्तृत जांच के लिए इसे इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को भेजा जाए.
अखबार ने अदालत के अधिकारी के हवाले से लिखा कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट रजिस्ट्रार के दफ्तर ने सुनवाई के लिए याचिका जस्टिस आमिर फारूक के सामने लिस्टेड किया. जिन्होंने सोमवार को मामला चीफ जस्टिस मोहम्मद अनवर खान कासी को यह कहकर भेज दिया कि चूंकि उनकी अदालत में ऐसा ही एक मामला लंबित है इसलिए इसे जस्टिस शौकत अजीज को भेजा जा सकता है.
Intelligence Bureau accused of ‘protecting’ terrorists by one of its own spies https://t.co/5Sd53QA7eF
— Dawn.com (@dawn_com) September 26, 2017
अपने वकील मसरूर शाह के जरिए दायर याचिका में शहजाद ने दावा किया कि उन्होंने विभिन्न देशों के आतंकवादी समूहों के खिलाफ रिपोर्ट की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
याचिका में कहा गया, ‘याचिकाकर्ता ने साफ तौर पर निराशा जताते हुए कहा कि खुफिया रिपोर्ट के रूप में ठोस सबूत मुहैया कराने के बावजूद आईबी ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की.’ इसके अनुसार, ‘खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि आईबी के सीनियर अफसर खुद उन आतंकवादी संगठनों के साथ शामिल हैं, जिनका दुश्मन की खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क है.’
इसमें कहा गया कि मामला आईबी महानिदेशक को रिपोर्ट की गई लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया.
इसमें दावा किया गया कि इजरायल जाने वाले आईबी अधिकारियों का अफगान इंटेलिजेंस से सीधा संपर्क था. बाद में यह पता चला कि अफगान इंटेलिजेंस के कजाकिस्तान के अन्य आतंकवादी समूह के साथ संपर्क थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.