पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ लगते अपनी सीमा पर 2600 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाने में जुटा हुआ है. इसे लेकर पाकिसतानी सेना ने बयान दिया है कि बाड़ लगाने का काम अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा.
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 2,600 किलोमीटर लंबी अफगान सीमा के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर बाड़ लगाने का काम पूरा हो गया है और बाकी का काम अगले साल के अंत तक पूरा हो जाएगा.
बाड़ लगाने के लिए जारी किए थे 20 अरब रुपए
दरअसल पाकिस्तान ने खुली सीमा पर बाड़ लगाने के लिए अरबों रुपए खर्च किए हैं. इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में सीमा पर बाड़ लगाने के काम में तेजी लाने के लिए 20 अरब रुपए जारी किए थे.
802 किलोमीटर तक बाड़ लगाने का काम पूरा
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कुल 2,611 किलोमीटर लंबी सीमा के 802 किलोमीटर के हिस्से पर बाड़ लगाने का काम पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि सेना का उद्देश्य दिसंबर 2019 तक सीमा पर कांटेदार बाड़ लगाने का काम पूरा कर लेने का है.
जल्द दिवालिया घोषित हो सकता है पाक
वहीं दूसरी तरफ बाड़ लगाए जाने के लिए खर्च किए गए अरबों रुपए के बीच बताया जा रहा है कि पाकिस्तान जल्द ही दिवालिया घोषित हो सकता है. दुनिया की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी फिच का कहना है कि देश पर लगातार बढ़ रहे कर्ज के चलते रेटिंग घटाने का फैसला लिया है. फिच ने पाकिस्तान की रेटिंग B से घटाकर B- कर दी है.रेटिंग घटने से पाकिस्तान में विदेशी निवेश भी घट जाएगा.
वहीं पाकिस्तान के विदेशी पूंजी भंडार में तेज गिरावट आई है. अब देश के पास सिर्फ 1.5 महीने के इंपोर्ट को कवर करने का कैश रिजर्व बचा है. मतलब साफ है कि विदेशों से सामान खरीदने के लिए उसके पास सिर्फ 1.5 महीने की पूंजी है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.