live
S M L

नवाज़ शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के 2 मामलों में आज आएगा कोर्ट का फैसला

इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत के जज मोहम्मद अर्षद मलिक ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल अजीजिया मामलों में पिछले हफ्ते सुनवाई पूरी कर लेने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था

Updated On: Dec 24, 2018 11:55 AM IST

FP Staff

0
नवाज़ शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के 2 मामलों में आज आएगा कोर्ट का फैसला

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी अदालत पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के शेष 2 मामलों में आज यानी सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी.

इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत (अकाउंटेबिलिटी कोर्ट) के जज मोहम्मद अर्षद मलिक ने 68 वर्षीय शरीफ के खिलाफ फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल अजीजिया मामलों में पिछले हफ्ते सुनवाई पूरी कर लेने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के शेष 2 मामलों के निपटारे के लिए सोमवार की अंतिम तारीख तय की थी. दोषी साबित होने पर नवाज शरीफ को 14 साल तक की कैद हो सकती है.

फैसले से एक दिन पहले नवाज शरीफ रविवार को लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि फैसला सुनाए जाने के दौरान वो अदालत में मौजूद रहेंगे.

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक जवाबदेही अदालत में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. किसी को भी सोमवार की कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी सिवाय उनके जिनके पास रजिस्ट्रार की अनुमति है.

सोमवार को आने वाले फैसले को देखते हुए कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अदालत के बाहर और वहां तक जाने वाली सड़कों पर पुलिस और रेंजर्स के दस्तों की तैनाती की गई है.

बता दें कि जवाबदेही अदालत ने अगस्त 2017 में नवाज शरीफ पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप तय किया था.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi