ट्रंप के ताजा ट्वीट के बाद जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले 15 सालों से पाकिस्तान अमेरिका को मूर्ख बना रहा है और आतंकवादियों का पनाहगार बना हुआ है के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप सा मच गया है.
The United States has foolishly given Pakistan more than 33 billion dollars in aid over the last 15 years, and they have given us nothing but lies & deceit, thinking of our leaders as fools. They give safe haven to the terrorists we hunt in Afghanistan, with little help. No more!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 1, 2018
ट्रंप के ट्वीट के जवाब में पाकिस्तान से तल्ख टिप्पणियां आने लगी हैं. जिसमें पाकिस्तान की तिलमिलाहट साफ देखी जा सकती है. पाकिस्तान में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है जिसका आगाज विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ और प्रधानमंत्री शाहिद याकान अब्बासी की सोमवार को हुई मुलाकात से हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने पाकिस्तान की विदेश नीति पर चर्चा की और ट्रंप के बयान की समीक्षा भी की.
ताजा कार्यवाही में पाकिस्तान नें इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी राजदूत को समन कर अपना विरोध दर्ज कराया है. साथ ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट कर कहा 'हम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट पर इंशाअल्लाह जल्द जवाब देंगे...हम विश्व को सच्चाई बताएंगे...हकीकत और अफसानों का फर्क बताएंगे.'
Pakistan summons US ambassador over President Donald Trump tweet, registers protest: Pakistan media
— ANI (@ANI) January 1, 2018
ट्रंप के ट्वीट में उन्होंनें पाकिस्तान पर आरोप लगाया था कि आतंक से जंग में पाकिस्तान ने अमेरिका की कोई खास मदद नहीं की, जिसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद से जंग में अमेरिका को पूरी सहायता दी गई है.उसे जमीनी और हवाई संपर्क, मिलिट्री बेस और खुफिया सहयोग दिया गया, जिससे कि वह पिछले 16 सालों में अलकायदा का सफाया कर पाया. लेकिन बदले में पाकिस्तान को अमेरिका से अविश्वास का ताना सुनना पड़ा. उन्होंने सीमा पार के आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह को नजरअंदाज कर दिया, जो पाकिस्तानियों की हत्या करते हैं.
Pak as anti-terror ally has given free to US: land&air communication, military bases&intel cooperation that decimated Al-Qaeda over last 16yrs,but they hv gvn us nothing but invective&mistrust.They overlook cross-border safe havens of terrorists who murder Pakistanis: Pak Def Min
— ANI (@ANI) January 1, 2018
अमेरिका ने आतंकविरोधी ऑपरेशंस में नाकाम रहने की बात करते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली 255 मिलियन डॉलर की सहायता पर भी रोक लगा दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.