नियंत्रण रेखा के पार से भारतीय सैनिकों की ओर से बगैर किसी उकसावे के की गई फायरिंग की निंदा करने के लिए पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय उप-उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब किया. फायरिंग में आठ साल के एक लड़के की मौत हो गई थी.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि अयान जाहिद नाम का लड़का तब मारा गया जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के खुईराटा सेक्टर में सोमवार को गोलियां चलाई.
पाकिस्तानी थलसेना ने सोमवार को दावा किया था कि नियंत्रण रेखा के पार नाबालिग की मौत में इस्तेमाल की गई भारतीय थलसेना की एक चौकी को उसने नष्ट कर दिया और दो भारतीय सैनिकों को मार गिराया. हालांकि, भारतीय थलसेना ने इस दावे को ‘बेबुनियाद’ बताकर खारिज कर दिया.
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने सिंह को तलब किया और भारतीय बलों की ओर से ‘बगैर किसी उकसावे के किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों की निंदा की.’
फैसल ने कहा, ‘आम लोगों की आबादी वाले इलाकों, खासकर बच्चों, को जानबूझकर निशाना बनाना निंदनीय और मानव गरिमा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों और मानवतावादी कानूनों के खिलाफ है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने 2018 में नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा के पास 335 से ज्यादा बार संघर्षविराम उल्लंघन किए हैं, जिसमें 15 आम लोगों की मौत हुई है और 65 अन्य जख्मी हुए हैं. फैसल ने कहा कि भारत की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में आई यह अभूतपूर्व बढ़ोतरी 2017 से ही जारी है जब भारतीय बलों ने 1970 से ज्यादा बार संघर्षविराम उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि भारत की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की