कुलभूषण जाधव की उनके परिवार से मुलाकात कराने के तरीके पर भारत की नाराजगी के बीच पाकिस्तान ने 145 भारतीय मछुआरों को सद्भावना के तौर पर गुरुवार को रिहा किया. पाकिस्तान ने इन मछुआरों को कथित तौर पर अपने जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए गिरफ्तार किया था.
पिछले सप्ताह विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने घोषणा की थी कि 291 भारतीय मछुआरों को दो चरणों में आठ जनवरी तक रिहा किया जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान ने इन मछुआरों को रिहा करने का यह कदम उठाया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मछुआरों को कड़ी सुरक्षा के बीच कराची छावनी रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उन्हें लाहौर भेजा जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि वाघा सीमा क्रॉसिंग पर उन्हें भारतीय अधिकारियों के हवाले किया जाएगा. बाकी 146 मछुआरों को आठ जनवरी को रिहा किए जाने और वापस भेजे जाने की उम्मीद है.
भारतीय मछुआरों को वापस भेजने में मददगार ईदी फाउंडेशन चैरिटी ने रिहा हुए मछुआरों को तोहफे और नकदी भी वितरित की.
पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के जल क्षेत्र में अवैध तौर पर मछली पकड़ने के लिए अक्सर मछुआरों को पकड़ते हैं. अरब सागर की सीमा स्पष्ट नहीं होने और लकड़ी की नौकाओं में जीपीएस जैसी तकनीक नहीं होने से कई बार मछुआरे भटककर दूसरे क्षेत्र में पहुंच जाते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.