क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. मगर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान अब भी उन पर निशाना साध रही हैं.
डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार रेहम ने अब दावा किया कि वो उस पत्रिका के खिलाफ कोर्ट में केस करेंगी जिसने उनके निजी जीवन को लेकर झूठा लेख छापा है. रेहम का दावा है कि उन्होंने यह लेख नहीं लिखा है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह मजाक का विषय नहीं है. यह मेरे बारे में गलत प्रचार है और मेरी छवि खराब करने की कोशिश है.'
We will be taking you to court for this piece. This is not satire. It is deliberate misinformation & blatantly sexist. pic.twitter.com/j5axjEx7Sh
— Reham Khan (@RehamKhan1) July 30, 2018
रेहम ने ट्विटर पर इस लेख के बारे में सफाई देते हुए कहा, यह 'फर्जी खबर' है. यह लेख 'इमरान खान मेरे अभी तक के सबसे अच्छे पति रहे हैं' शीर्षक से छपा है.
No. Fake news by fake ppl https://t.co/NilTf2ajWe
— Reham Khan (@RehamKhan1) July 30, 2018
1992 में पाकिस्तान को उसका इकलौता क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) हाल में संपन्न हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. और अब वो अन्य दलों के समर्थन से देश में अगली सरकार बनाने जा रही है.
बीबीसी की पत्रकार रह चुकीं रेहम और इमरान खान की शादी 2015 में हुई थी मगर 10 महीने बाद ही दोनों में तलाक हो गया था. रेहम खान ने पिछले दिनों छपी अपनी किताब में इमरान के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने इमरान के बारे में लिखा कि वो समलैंगिक हैं, ड्रग एडिक्ट हैं साथ ही उनके कई अन्य महिलाओं से संबंध हैं.
उन्होंने पिछले दिनों 'रेहम खान' नाम से छपी अपनी ऑटोबायोग्रफी (जीवनी) में यह दावा कर हड़कंप मचा दिया था कि इमरान खान के 5 नाजायज औलाद हैं, जिनमें से कुछ भारतीय भी हैं.
बहरहाल, इमरान खान ने कहा था कि रेहम खान से शादी उनकी सबसे बड़ी भूल है. इसपर रेहम ने पलटवार करते हुए कहा था कि इमरान से शादी उनकी सबसे बड़ी भूल थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.