live
S M L

पाकिस्तान: साहिवाल फर्जी मुठभेड़ मामले में पंजाब के CTD प्रमुख बर्खास्त

मुठभेड़ के दौरान मौजूद आतंकवाद निरोधक विभाग के पांच अधिकारियों के खिलाफ आतंकवाद और हत्या के आरोप भी दर्ज किए गए हैं

Updated On: Jan 23, 2019 04:51 PM IST

Bhasha

0
पाकिस्तान: साहिवाल फर्जी मुठभेड़ मामले में पंजाब के CTD प्रमुख बर्खास्त

पाकिस्तान प्रशासन ने गोलीबारी के एक मामले की जांच में यह पता चलने के बाद पंजाब के आंतकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के प्रमुख को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया कि एक राजमार्ग पर फर्जी मुठभेड़ में एक परिवार के तीन सदस्य मारे गए.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मौजूद सीटीडी के पांच अधिकारियों के खिलाफ आतंकवाद और हत्या के आरोप भी दर्ज किए गए हैं.

पंजाब प्रांत के कानून मंत्री बशारत रजा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा ‘संयुक्त जांच दल की जांच के आधार पर सीटीडी के पंजाब प्रमुख अतिरिक्त महानिरीक्षक राज ताहिर सहित पांच अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है. साथ ही मुठभेड़ में शामिल सीटीडी के पांच अधिकारियों के खिलाफ आतंकवाद और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.’

दरअसल सीटीडी के अधिकारियों ने रविवार को लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर साहीवाल में एक मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी होने के संदेह में एक लड़की समेत चार लोगों को मार डाला था.

सीटीडी की टीम ने एक कार पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस कार में एक दंपति अपने चार बच्चों और ड्राइवर के साथ था. गोलीबारी में तीन बच्चे बच गए जबकि दंपति और उनकी 13 वर्षीय बेटी की मौत हो गई.

शुरुआत में सीटीडी ने मारे गए लोगों को ‘इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी’ बताया लेकिन बाद में कहा कि यह लोग आम नागरिक थे.

रजा ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. उनसे पूछा गया कि यह अभियान आईएसआई के अधिकारियों के नेतृत्व में हुआ. क्या इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की गई है. इस पर मंत्री ने कहा ‘जांच अभी जारी है.’

रजा ने यह भी कहा कि चौथा मृतक जीशान जावेद संदिग्ध आतंकवादी था और सरकार जल्द ही आतंकवादियों से उसके कथित संबंधों के बारे में जानकारी देगी.

गोलीबारी की इस घटना की पूरे पाकिस्तान में निंदा हुई थी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प जताया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi