अमेरिका की निजी यात्रा पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को वहां एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा. अमेरिका से पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच सामने आई इस घटना को पाकिस्तान में बड़े अपमान के तौर पर देखा जा रहा है. पाक मीडिया में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
एयरपोर्ट पर अब्बासी की कपड़े उतरवा कर जांच की गई. इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है. पाकिस्तानी समाचार चैनल वीडियो को प्रमुखता से दिखा रहे हैं. इस वीडियो में पाकिस्तानी पीए अब्बासी जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर आम लोगों की तरह ही करड़े उतार कर चेकिंग कराते दिख रहे हैं.
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अब्बासी पिछले सप्ताह अपनी बीमार बहन को देखने के लिए अमेरिका गए हुए थे. इसी यात्रा के दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर यह सब हुआ. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भले ही पीएम अब्बासी निजी यात्रा पर गए हो लेकिन उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट था. वह 22 करोड़ जनता के प्रतिनिधि हैं और अमेरिका को उनका सम्मान करना चाहिए.
अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. पाक को दी जाने वाली रक्षा मदद को भी ट्रंप प्रशासन ने रोक दिया है. अभी हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान की 7 कंपनियों पर परमाणु व्यापार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए बैन कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.