पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा है कि हम अमन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत की ओर से जंग की शुरुआत की गई तो भरपूर जवाब देने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि दोनो मुल्कों के लोगों को ज़िंदा रहने का हक है. जंग दुनिया के किसी भी मसले का हल नहीं है. पाकिस्तानी मीडिया अमन की तरफ ले जाने वाली रिपोर्टिंग करें. पाकिस्तान हालात को जंग की तरफ ले जाना नहीं चाहता आसिफ़ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान ने एक ज़िम्मेदार मुल्क का रवैया अपनाया है.
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं कि शांति के रास्ते पर बढ़ें.' पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान मार गिराए जाने की रिपोर्ट्स के बाद की गई प्रेसवार्ता में DG ISPR गफूर ने कहा कि कोई F-16 विमान नहीं मार गिराया गया है.
गफूर ने भारत पर युद्ध का सौदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि युद्ध में सिर्फ मानवता हारती है. यह आत्मरक्षा की कार्रवाई थी. गूफर ने कहा, इसका संदेश यह था कि पाकिस्तान किसी भी नागरिक को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था. हमले के लिए लक्ष्य महत्वपूर्ण था. हम यह साबित करना चाहते थे कि हमारे पास खुद का बचाव करने की क्षमता है.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.