live
S M L

हां! ये सच है, भारत की पहली महिला सुपर स्टार नहीं रहीं- पाकिस्तान

श्रीदेवी के निधन पर पाकिस्तान में भी शोक का माहौल है

Updated On: Feb 25, 2018 09:20 PM IST

FP Staff

0
हां! ये सच है, भारत की पहली महिला सुपर स्टार नहीं रहीं- पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच कम ही मुद्दे होते हैं जिनपर सहमति बनती है. कला इनमें से एक है. एक दौर में पाकिस्तान से कहावत सुनाई दी थी, 'माधुरी दे दो, कश्मीर ले लो' आज पाकिस्तान दुखी है. श्रीदेवी के जाने पर पाकिस्तान के लोग और सेलेब्रिटी वैसे ही दुखी हैं जैसे हिंदुस्तान के.

पाकिस्तान की ट्रिब्यून और डॉन जैसी तमाम पॉपुलर वेबसाइट्स पर श्रीदेवी की खबरें भरी पड़ी हैं. ट्रिब्यून ने लिखा है, हां ये सच है, भारत की पहली महिला सुपरस्टार नहीं रहीं. इस लेख के नीचे कमेंट में तमाम लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हालांकि कुछ कमेंट ऐसे भी हैं जिनमें पाक कलाकारों को बैन करने की बात की गई है मगर लगभग सभी ने श्रीदेवी को अच्छे से याद किया है.

आम लोगों के अलावा पाकिस्तान के जाने लोगों ने भी श्रीदेवी को याद किया है. माहिरा खान ने लिखा है कि वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें श्री देवी के समय में बड़े होने का मौका मिला.

इमरान अब्बास ने लिखा है कि इस सुपर स्टार की मुस्कान को खोने का सदमा लगा है. इसके अलावा अहमद अली बट ने लिखा है कि उनका बचपन श्रीदेवी के प्रेम में पड़कर बीता. वो एक ही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi