अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को सख्त लहजे में कहा है कि उनके देश को तालिबान और अन्य आतंकी समूहों के खिलाफ ‘और सख्त कदम उठाने होंगे.' व्हाइट हाउस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
पाक पीएम अब्बासी इन दिनों अमेरिका के निजी दौर पर हैं. यहां वो अपनी बीमार बहन को देखने आए हुए हैं. अब्बासी ने शुक्रवार को पेंस से उनके नेवल ऑब्जर्वेटरी आवास पर मुलाकात की. यह बैठक अब्बासी के अनुरोध पर हुई.
व्हाइट हाउस की ओर से 30 मिनट तक चली इस बैठक के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया, ‘उपराष्ट्रपति पेंस ने राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध को दोहराया कि पाकिस्तान सरकार को अपने देश में सक्रिय तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकी समूहों की समस्या से निपटने के लिए और काम करना होगा.’
बयान में कहा गया, ‘उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कहा कि अमेरिका की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डालने वाले आतंकी समूहों को खत्म करने के उनके प्रयास जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ मिलकर काम कर सकता है और उसे ऐसा करना चाहिए.’
पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक पेंस ने अब्बासी से कहा है कि पाकिस्तान की ओर से संतोषजनक आतंक निरोधी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ट्रंप प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर सकता है.
US says it’s prepared to stop attacks on troops in #Afghanistan https://t.co/NaSXBk9MJA
— Dawn.com (@dawn_com) March 18, 2018
अखबार के मुताबिक पेंस ने सीमा पार (अफगानिस्तान) हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान से तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत पर भी बल दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.