live
S M L

अमेरिकी राजनयिकों से खराब बर्ताव के आरोपों को पाकिस्तान ने नकारा

पाकिस्तान ने कहा, राजनयिकों से बुरा सलूक नहीं करते बल्कि हर मुमकिन मदद करते हैं

Updated On: May 26, 2018 04:51 PM IST

Bhasha

0
अमेरिकी राजनयिकों से खराब बर्ताव के आरोपों को पाकिस्तान ने नकारा

पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि इस्लामाबाद में अमेरिकी राजनयिकों के साथ बुरा बर्ताव किया गया. पाकिस्तान का कहना है कि उसे इस बारे में कोई खबर नहीं है.

पोंपियो ने अमेरिकी सांसदों से चर्चा के दौरान पाकिस्तान में अमेरिकी राजनयिकों के साथ ‘बुरे बर्ताव’ पर चिंता जाहिर की थी. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि उन्हें अमेरिका की तरफ से कोई खास शिकायत नहीं मिली है.

उन्होंने कहा, ‘सभी देशों के राजनयिकों को बराबर राजनयिक विशेषाधिकार मिला है. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय कानून और नियमों के तहत हर मुमकिन सहायता मिली हुई है.’

पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से मिल रहे फंड में कटौती के बारे में पूछे जाने पर फैसल ने कहा कि अमेरिका ने इस साल पाकिस्तान को कंजरवेशन स्ट्रेटजी फंड (सीएसएफ) सहित सुरक्षा संबंधी सहायता रोक दी थी. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है, और अमेरिकी अधिकारियों ने भी अक्सर इस इसे स्वीकार किया है कि सुरक्षा संबंधी मदद इस क्षेत्र में स्थिरता के लिए है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi