पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पहली बार एक ट्रांसजेंडर को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया है. डॉन अखबार के मुताबिक ट्रांसजेंडर लैला अली ने पुलिस को बताया कि उनके समुदाय के लोगों को पुलिस द्वारा पीड़ित किया जा रहा है.
दरअसल लैला ट्रांसजेंडर समुदाय की नेता हैं. जियो टीवी के मुताबिक पुलिस प्रमुख ने कहा कि वह ट्रांसजेंडर की समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्हें जब पता लगा कि लैला 15 सालों से बिना लाइसेंस के वाहन चला रही हैं तो उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की पेशकश की गई.
आवाज शेमाले फाउंडेशन की अध्यक्ष लैला ने साल 2000 में अपने पापा से वाहन चलाना सीखा था. हालांकि टेस्ट लेने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने उन्हें लाइसेंस जारी कर दिया. लैला ने ड्राइविंग लाइसेंस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में करीब पांच लाख से ज्यादा ट्रांसजेंडर हैं. पाकिस्तानी संसद ने इस साल मई में ट्रांसजेंडर पर्सन कानून भी पारित किया है जिससे ट्रांसजेंडर समुदाय को सुरक्षा प्रदान की जा सके.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा