क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की राह पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व भारतीय उच्चायुक्त ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान का भारत के साथ वो रिश्ता नहीं होगा जो कि नवाज़ शरीफ के साथ था.
पाकिस्तान के पूर्व भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा, 'नवाज शरीफ के पास भारत के साथ संबंधों को लेकर व्यक्तिगत दृढ़ विश्वास और विज़न था. ये कुछ ऐसी चीज़ है जिसे उन्होंने दो दशकों में शासन के दौरान विकसित किया. इमरान खान के लिए वास्तव में इस तरह का दृढ़ विश्वास दिखने में समय लगेगा.'
न्यूज़ 18 से बात करते हुए राघवन ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के साथ संबधों में कोई नाटकीय बदलाव आएगा. उन्होंने कहा, 'गठबंधन की संभावना है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो घरेलू मुद्दों में उलझ जाएंगे.'
भारत पर लगाया था छवि खराब करने का आरोप
इमरान खान ने अपने चुनावी अभियान के दौरान भारत पर उनकी सेना की छवि खराब करने का आरोप लगाया था. पीटीआई प्रमुख ने नवाज शरीफ पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि वो भारत का पक्ष ले रहे हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपने हितों के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, राघवन ने इमरान खान के इन बयानों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की राजनीति में ये बयान बहुत आम हैं. हमें वास्तव में ये देखना होगा कि सत्ता में आने के बाद वो क्या करते हैं.'
राघवन ने कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि वहां के विपक्षी दल क्या करते हैं. उन्होंने कहा, 'इमरान खान निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन लेकर सरकार बना सकते हैं. दूसरे विपक्ष दल क्या कुछ करते हैं ये देखना होगा. हमें और इंतजार करना होगा.'
(ऐश्वर्या कुमार की न्यूज 18 के लिए रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.