पाकिस्तान में आज यानी गुरुवार को संघ और प्रांतों के चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं. मतदान के दौरान सुबह से ही हो रही मुठभेड़ों और क्वेटा में हुए आतंकी हमले में कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पाकिस्तान के अधिकारियों को इस तरह की हिंसा का डर पहले से ही था. इसी के चलते उन्होंने मौत के बाद की प्रक्रिया के लिए तैयारियां पहले से ही कर ली थी.
दरअसल पेशावर में वोटिंग के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए 1,000 कफन पहले से तैयार रखे गए हैं. पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने खुद इसकी जानकारी दी है. सोमवार 23 जुलाई को छपी 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर के डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख ने बताया कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार हैं. वैसे तो शांतिपूर्ण चुनाव होने की उम्मीद है, लेकिन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी की गई है. इसमें 1,000 कफन भी शामिल है.'
1,000 coffins ready for election day as 'preemptive measure' in Peshawar https://t.co/KZpR4qmx5Q pic.twitter.com/ebx7rqzT99
— The Express Tribune (@etribune) July 23, 2018
पाकिस्तान में चुनाव के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है और यह कई आतंकी हमले झेल चुका है. 10 जुलाई 2018 को एक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे. इनमें आवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार भी शामिल थे. चुनावी घोषणा के बाद से पाकिस्तान में अब तक कुल 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.