पाकिस्तान में एक अमेरिकी राजनयिक की कार से ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक सवार को टक्कर मारने का कथित मामला गहराता जा रहा है. पाकिस्तान ने आरोपी अमेरिकी राजनयिक के देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लगा दी है. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी.
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने आरोपी राजनयिक कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल को देश से बाहर जाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनका नाम काली सूची में है और वो पाकिस्तान से बाहर नहीं जा सकते हैं.
Pakistan bars US diplomat from leaving amid tense relations:
The move came a day after Pakistan said it would restrict the movements of all American diplomats in the country in response to Washington’s similar restrictions on Pakistani embassy diplomats— Amit Paranjape (@aparanjape) May 13, 2018
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में वीडियो दिखाया कि अमेरिका ने कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल को लाने के लिए एक विमान भेजा है. यह विमान रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर खड़ा है लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने अमेरिकी राजनयिक कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल को देश छोड़कर जाने की मंजूरी नहीं दी.
A serious humiliation for US and CIA. Pak army and ISI refused to allow escape bid of US Embassy's military attaché. His plane left without him. It's going to get messy in the comming days as US resorting to very dirty games to pressurise Pak army and ISI. We will respond too pic.twitter.com/ZjTKrnimCU
— Zaid Hamid (@ZaidZamanHamid) May 12, 2018
माना जा रहा है कि इस घटना के बाद पाकिस्तान-अमेरिका के राजनीतिक संबंधों में और तनातनी आएगी.
बता दें कि बीते 7 अप्रैल को उत्तरी इस्लामाबाद के दमन-ए-कोह में सड़क दुर्घटना में 22 साल के अतीक बेग की मौत हो गई थी. सीसीटीवी वीडियो में सफेद रंग की एक गाड़ी रेड लाइट जंप कर आगे जाती दिखी. बाद में कथित तौर पर यह गाड़ी एक बाइक को टक्कर मार देती है. बताया गया कि इस गाड़ी को कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल ड्राइव कर रहे थे.
मृतक युवक के पिता ने आरोपी राजनयिक के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मुकदमा चलाने और उसके देश छोड़कर जाने पर रोकने लगाने की मांग की थी. शनिवार को हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि अमेरिकी राजनयिक को पूर्ण छूट हासिल नहीं है.
अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान मीडिया की उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि कर्नल हॉल शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि उन्हें (कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल) गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि वह एक राजनयिक हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.